गोरधनपुरा के उपभोक्ताओं को 3 माह से गेंहू व पैकेज नही मिला

baran samacharफ़िरोज़ खान
बारां 15 सितंबर । टोडिया पंचायत के गांव गोरधनपुरा,कालीमाटी, राधापूरा, माधोपुर के सभी उपभोक्ताओं को 3 माह से राशन का गेंहू व 4 माह का पैकेज नही मिला है । उपभोक्ताओं ने बताया कि कई बार राशन डीलर के चक्कर लगाने के बाद भी इनको राशन का गेंहू व पैकेज का वितरण नही किया जा रहा है । ऐसे सहरिया परिवारों के सामने खाने का संकट पैदा हो रहा है । उपभोक्ता मंजू सहरिया, रामा, राजेन्द्र, रामलखन, गायत्री, कमलेश, लक्ष्मण, आशा, हरिओम, गजानन्द ने बताया कि गोरधनपुरा के उपभोक्ताओं को डीलर द्वारा राशन सामग्री का वितरण नही किया जा रहा है । इन्होंने बताया कि डीलर के पास राशन सामग्री लेने जाते है तो यह बोलकर चलता कर दिया जाता है कि अभी गेंहू नही आया है । वहीँ संकल्प संस्था के कार्यकर्ता लखन सहरिया ने बताया कि किशनगंज क्षेत्र के कई गांवों में समय पर राशन के गेंहू व पैकेज नही मिलने की बात निकलकर आ रही है । उन्होंने बताया कि गोरधनपुरा के 90 राशनकार्ड उपभोक्ताओं के राशन कार्ड देखने पर यह मामला निकलकर आया है कि इन गांवों के उपभोक्ताओं को 3 माह का गेंहू व 4 माह का पैकेज नही मिला है । उन्होंने उपखंड अधिकारी किशनगंज से राशन सामग्री वितरण कराने की मांग रखी है । इस सम्बंध में जिला रसद अधिकारी शंकरलाल ने बताया कि 3 माह से गेंहू नही मिला ऐसा हो नही सकता फिर भी अगर किसी को नही मिला होगा तो मामले की जांच करवाकर वितरण करवाया जावेगा । वही रही बात पैकेज की तो वह ऊपर से ही नही आ रहा है । जैसे ही आएगा वितरण हो जाएगा ।

error: Content is protected !!