दस दिवसीय वीर तेजाजी मेले का समापन समारोह सम्पन्न

IMG-20170917-WA0234फ़िरोज़ खान
सीसवाली17 सितंबर । दस दिवसीय वीर तेजाजी मेले का समापन समारोह पुर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया व कांग्रेस जिलाध्यक्ष पानाचंद मेघवाल के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ । समारोह की अध्यक्षता सरपंच ममता जैन ने की । विशिष्ट अतिथि पीसीसी सदस्य हंसराज मीणा व सरपंच प्रियंका नंदवाना प्लायथा तथा जिला परिषद सदस्य ओम छत्रधारी, पुर्व उप सरपंच राजेन्द्र कुमार कलवार थे । मेला रंगमंच पर रविवार रात्रि को आर्केस्ट्रा का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुर्व उप सरपंच राजेन्द्र कुमार कलवार, युवा कांग्रेस नेता हरीश खण्डेलवाल थे ।

अथितियों का पुर्व सरपंच नरेश जैन , वार्ड पंच नजरुदीन अंसारी,मनोज बैरवा ,मदार बक्श, प्रीतम सिंह, विष्णु नागर, विक्रम चौधरी ने राकेश मीणा, मूलचंद कलवार, माल्यार्पण स्वागत किया । मंच का संचालन व्यख्याता भरतरी मीणा ने किया । रंगमंच पर भारत इवेंट म्यूजिकल ग्रप कोटा द्वारा शानदार रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी । कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से की । कलाकारा मिस नेहा सोनी ने गीत ” दिल है मेरा दिल प्यार का दीवाना” पर शानदार नृत्य किया । मिस बिंदियां ने ” कब आओगे देर न हो जाये” पर डांस किया । मिस नेहा ने सामूहिक हरयाणवी डांस किया जिस पर खूब वाही वाही लूटी । मिस पूजा, मिस पायल ने अलग अलग राजस्थानी गीतों पर डांस किया । इसके अलावा कलाकारों ने फिल्मी गीतों पर अपनी शानदार प्रस्तुति देकर श्रोताओ को बांधे रखा ।

पत्रकार फ़िरोज़ खान को उत्कृष्ठ पत्रकारिता करने पर प्रस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मनित किया गया ।

पुरस्कार वितरण
थानाधिकारी एस एन सिंह, पुजारी, लाइट, व्यख्याता भरतरी मीणा, महेंद्र मिश्रा, व्यापारियों को प्रस्ति पत्र देकर समानित किया ।

error: Content is protected !!