आपका पसीना तो मेरा खून बहेगा — मेनारिया

_20170918_172103मेनार l अखिल भारतीय मेनारिया ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष गणपत लाल मेनारिया ने प्रसिद्ध शक्तिपीठ आसावरा माताजी स्थित मेनारिया ब्राह्मण समाज की धर्मशाला में समाज की बैठक को संबोधित करते हुए आगामी 8 अक्टूबर को होने जा रहे समाज की कार्यकारिणी के चुनाव को शांतिपूर्ण करने की अपील की एवं समाज को संगठित एवं आपसी सौहार्द से रहने की बात कही l

मेनारिया ने कहा कि मैं किसी राजनीति के लिए अध्यक्ष नहीं बना था मैं समाज सेवा के लिए अध्यक्ष बना था और कार्यकाल में बखूबी मैंने समाजसेवा अपना धर्म समझते हुए कार्य किया है और सदैव समाज सेवा के लिए तत्पर रहूंगा l उन्होंने ओजस्वी वाणी में कहा कि समाज सेवा के लिए यदि “”आप का पसीना तो मेरा खून बहेगा “”उन्होंने समाजजनों से अपील करते हुए कहा कि काल्पनिक दुनिया में नहीं रहते हुए वास्तविकता में रहे l समाज उत्थान के लिए युवाओं का योगदान महत्वपूर्ण बताते युवा शक्ति का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि युवाओं में वह ताकत होती है जो हर असंभव कार्य को संभव कर सकती है इसी को मद्देनजर रखते हुए हमने फैसला लिया है की कार्यकारिणी के 4 जॉन से 4 युवा अध्यक्ष बनाकर उनके अलग कार्यकारिणी युवाओं की बनाई जाएगी साथ ही बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि मेरे पास तीन तीन कॉलेज है और शुरू से में बालिका शिक्षा को महत्वपूर्ण मानता हूं l आगामी दिनों में समाज में महिलाओं की भी समाज की कार्यकारिणी के चुनाव में भागीदारी की प्रक्रिया अपनाई जाएगी l समाज का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि समाज यदि संगठित हो जाए और एक आवाज पर सब तैयार रहे तो मुख्यमंत्री तो क्या मोदी जी को भी अच्छे कार्यों को करने के लिए यहां आना पड़ेगा l अंत में उन्होंने कहा कि यदि जाने अनजाने में मुझसे कोई गलती हो तो भी समाज जन मुझे माफ करें क्योंकि समाज ही आदमी को आगे बढ़ाने का कार्य करता है एवं समाज ही किसी भी व्यक्ति की प्रगति में प्रमुख भूमिका निभाता है l इस दौरान बैठक में हजारों की तादाद में उपस्थित समाजजनों ने सदैव समाज उत्थान के लिए तत्पर रहने एवं सहयोग करने का आश्वासन दिया l

error: Content is protected !!