कांग्रेस का विरोध प्रदर्षन गुरूवार को

baran samacharफ़िरोज़ खान
बारां 26 सितम्बर। देश एवं प्रदेश में जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है तब से मंहगाई को बढ़ाने की नीति पर काम किया जा रहा है। विगत तीन वर्षो से कच्चे तेल के दामों में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेतहाशा कमी आई है, परंतु भाजपा सरकार द्वारा पेट्रोल व डीजल की दरों को कम कर राहत पहुंचाने के स्थान पर करों में वृद्वि कर पेट्रोल एवं डीजल को महंगा बना रखा है। पेट्रोल एवं डीजल की कीमतें बढ़ने से परिवहन महंगा हो जाता है जिससे खाद्य पदार्थो से लेकर हर प्रकार की वस्तुओं के दाम स्वतः ही बढ़ जाते है।
जिला महासचिव कैलाश जैन ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार भाजपा सरकार की कमर तोड़ महंगाई को बढ़ाने की जन विरोधी नीतियांे, किसानों को उपज का उचित समर्थन मूल्य मिले इसके लिए तत्काल उडद की फसल की तुलाई हेतु कांटे प्रारंभ किए जाने, जिले में डेंगू एवं स्वाइन फ्लू जैसी गंभीर बीमारियों के प्रभावी रोकथाम हेतु उचित चिकित्सा व्यवस्था, बारिश के कारण किसानों की बर्बाद हुई फसलों का शीघ्र सर्वे करवाकर मुआवजा राशि वितरण किए जाने, वर्तमान में किसानों को कृषि हेतु बिजली की आवश्यकता को देखते हुए निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति करने, कृषि एवं घरेलू उपभोक्ताओं को बेतहाशा वृद्वि के बिजली बिल दिए जाने के े खिलाफ गुरूवार 28 सितम्बर 2017 को दोपहर 12 बजे जिला कलेक्टेªट कार्यालय बारां पर विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा। जिलाध्यक्ष पानाचंद मेघवाल ने जिले भर के सभी कांग्रेसजनों से भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार आयोजित विरोध प्रदर्शन में भाग लेने का आव्हान किया है।

error: Content is protected !!