राजस्थान ओपन जूडो टीम बाड़मेर से तेलंगाना के लिए रवाना

2017-09-28-PHOTO-00000024बाड़मेर 28.09.2017
राजस्थान की सब जूनियर ओपन जूडो बाड़मेर टीम गुरूवार को बाड़मेर रेलवे स्टेषन से सुबह कालका एक्सप्रेस से रवाना हुई। इस टीम में बाड़मेर से 5 खिलाड़ी भाग ले रहे है। राजस्थान टीम के कोच भगराज मायला एवं टीम मैनेजर रमेष कुमार सियोल ने बताया कि 30 सितम्बर से 2 अक्टुम्बर तक वारंगल तेलंगाना में आयोजित होने वाली सब जूनियर ओपन राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगी। राजस्थान टीम के शेष खिलाडि़यों ने राजस्थान टीम को जयपुर से टीम को ज्वाईन किया। बाड़मेर से कमला, प्रियंका चौधरी, जमना, लक्ष्मणसिंह तथा चेतनराम हिस्सा ले रहे है। गौरतलब है कि गत वर्ष सब जूनियर ओपन प्रतियोगिता में राजस्थान को मिलने वाले दोनों पदक बाड़मेर ने दिलाये थे। टीम के साथ आजाद सिंह तथा सरिता सैनी साथ रहेगें।
ये ले रहे है हिस्सा – आषिष, साजन, आषिष कुमार, कुलदीप, चेतनराम, शोरभ, सत्यनारायण, विषाल, अजय, लक्ष्मणसिंह, मनजीत, टीना, निकिता, अमनदीप, मुस्कान, सलौनी, जमना, कमला, प्रियंका चौधरी, मोनिका, गंगा, प्रियंका सहित 24 खिलाडि़यों का दल प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहा है। यह जानकारी जूडो संघ प्रवक्ता तेजाराम हुड्डा ने दी।

तेजाराम हुड्डा
प्रवक्ता
बाड़मेर जूडो संघ (राजस्थान)
मो. 8952007006

error: Content is protected !!