बसपा नेेताओं का तुफानी दौरा

badmer newsबसपा द्वारा 9 अक्टूबर को कांषीराम की श्रंद्धांजलि सभा को सफल बनाने के लिए बसपा प्रदेष महासचिव रईस अहमद मलिक, जिला प्रभारी शंकरलाल वर्मा, जिलाध्यक्ष नारायणराम गर्ग, भीयाराम मेघवाल, जयराम सोलंकी, जूजाराम मेघवाल आदि नेताओं के द्वारा चौहटन व षिवविधान सभाओं के विभिन्न गांवो का तुफानी दौरा किया।
बसपा की विषाल सभा में दलितों, आदिवासियों, अल्पसंख्यको, किसानों, व्यापारियों, बेरोजगारों एवं षिक्षा के निजिकरण पर हो रहे अत्याचारों पर चिन्तन मनन होगा एवं महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया जाएगा।
जिसमें बहुजन समाज पार्टी के हजारों कार्यकर्ता भाग लेगे एवं प्रदर्षन करते हुए कलेक्ट्रट पहुॅचेगे। मोदी एवं वसुंधरा सरकार के विरूद्ध हर स्तर पर बहुजन समाज पार्टी वर्तमान भाजपा सरकार की पोल खोल आन्दोलन करेगी।
प्रदेष महासचिव श्रीमान् रईस अहमद मलिक ने कहा कि बसपा 2018 में राजस्थान प्रदेष सता गरीबो, दलितो, पीड़ितो के हाथो में सौपने का काम करेगी अब भाजपा का जिओं अम्बानी वाद नही चलेगा।

नारणाराम गर्ग
जिलाध्यक्ष
बहुजन समाज पार्टी
जिला बाड़मेर

error: Content is protected !!