फोन से लें सकेंगे पशु प्रतियोगिता प्रविष्टियों की जानकारी

( वेटरनरी विश्वविद्यालय में कृषि एवं पशु विज्ञान मेला शुक्रवार को 10 बजे से शुरू होगा )

01 BijeyBhawanbuildingबीकानेर, 4 अक्टूबर 2017। वेटरनरी कॉलेज के छात्रावास मैदान में जिला स्तरीय कृषि एवं पशु विज्ञान मेला शुक्रवार (6 अक्टूबर) को प्रातः 10 बजे से शुरू होगा। विश्वविद्यालय के प्रसार शिक्षा निदेशक और मेला संयोजक प्रो. ए.पी. सिंह ने बताया कि पशु प्रतियोगिता के लिए 5 अक्टूबर को सायं तक प्रविष्टि प्रसार शिक्षा निदेशालय, राजुवास में तथा 6 अक्टूबर को अपरान्ह् 12 बजे तक पशु प्रतियोगिता स्थल पर प्रविष्टि डॉ. प्रवीण बिश्नोई को दी जा सकेगी। प्रतियोगिता में प्रविष्टि और अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 0151-2200505 पर सर्म्पक किया जा सकता है।
वेटरनरी विश्वविद्यालय, और उपनिदेशक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक, आत्मा द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस मेले में करीब 60 प्रदर्शनी स्टॉल में कृषि और पशुपालन की नवीनतम तकनीकी, उपकरणों और उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा। इसमें कृषक एवं पशुपालक कल्याण की योजनाओं और कार्यक्रमों की भी पूरी जानकारी दी जाएगी। प्रदर्शनी में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् से सम्बद्ध संस्थानों और केन्द्र, विश्वविद्यालयों सहकारिता, कृषि, पशुपालन, सिंचाई और सम्बद्ध विभागों के स्टॉल लगेंगे। खाद, बीज और उर्वरक तथा पशु आहार व चारे तथा पशुपालन की उन्नत तकनीकों का प्रदर्शन किया जाएगा। सौर ऊर्जा, बायोगैस, बूंद-बूंद व फव्वारा सिंचाई पद्धतियों की भी जानकारी मिल सकेगी। राजुवास पशु-शो में उन्नत पशुओं व टिड्डी विभाग द्वारा सजीव टिड्डियों का प्रदर्शन होगा। पशुपालकों के पशुओं की व फसल, फल व सब्जी की प्रतियोगिताएं आयोजित कर विजेताओं को नगद पुरस्कार प्रदान किये जाएंगे। मेले के दौरान ही किसान-पशुपालकों और वैज्ञानिकों की गोष्ठी में कृषि, उद्यान, डेयरी, मत्स्य पालन, सहकारिता, जल संरक्षण, नाबार्ड बैंक की योजनाओं पर विशेषज्ञ-वैज्ञानिकों की वार्ताएं रखी गई है।
– मोहन थानवी

error: Content is protected !!