रानीपुरा के राशनकार्ड उपभोक्ताओं को 2 माह से नही मिले गेंहू

IMG_20170926_171613फ़िरोज़ खान
बारां 4 अक्टूबर । कसबनोनेरा ग्राम पंचायत के गांव रानीपुरा के सहरिया उपभोक्ताओं को दो माह से राशन का गेंहू नही मिल रहा है । उपभोक्ता जबरू सहरिया व राकेश सहरिया तथा ज्ञानी सहरिया ने बताया कि बार बार डीलर के बदलने से हमे राशन सामग्री में दिक्कत हो रही है । अब तक 4-5 डीलर बदल चुके है । उन्होंने बताया कि इस कारण जो भी नया डीलर आता है । वह सामग्री नही देता है । और कहने पर कहता है सामग्री आएगी तभी तो देंगे । इस राशनकार्ड उपभोक्ताओं को समय पर सामग्री नही मिलती है । उन्होंने बताया कि इस गांव में करीब 50 परिवार निवास करते है । वही कसबनोनेरा सहरिया कॉलोनी के उपभोक्ताओं को सितंबर माह का गेंहू नही मिला है । इस कॉलोनी के पदम् सहरिया ने बताया कि सबसे बड़ी परेशानी समय से डीलर द्वारा राशन सामग्री वितरण नही की जा रही है । उन्होंने रसद विभाग से समय पर राशन सामग्री का वितरण कराने की मांग की है । वही सनगंवा गांव के करीब 10-12 उपभोक्ताओं के राशन कार्ड अभी तक चालू नही हुए है । वंचित लोगो ने बताया कि रामजीलाल, नंदलाल, हरि, गुप्ता, जसवंत, गजाधर, ब्रजमोहन, शिशुपाल, दिनेश के पास एपीएल के राशन कार्ड है जो अभी तक चालू नही हुए है । इस कारण इनको सामग्री नही मिलती है । उन्होंने राशन कार्ड चालू करने की मांग रखी है ।

error: Content is protected !!