लखनऊ घराने की कथक नृत्यांगना मेहा झा को डा. जयचन्द्र शर्मा अवार्ड

IMG_5261बीकानेर 8 अक्टूबर 2017 । संगीत मनीषी डा जयचन्द्र शर्मा स्मृति संगीतोत्सव में लखनऊ घराने की कथक कलाकार मेहा झा ने प्रभावी कथक नृत्य प्रस्तुत दी। बीकानेर
के अमित-डॉ. असित गोस्वामी ने सरोद-सितार पर जुगलबंदी से संवाद किया। ये हुआ श्री संगीत भारती एवं श्री तोलाराम हंसराज डागा चरिटेबल ट्रस्ट गंगाशहर के तत्वावधान में हंशा गेस्ट हाउस में आयोजित तीन दिवसीय ”संगीतोत्सव-2017” के दूसरे दिन रविवार को। मेहा झा ने लखनऊ घराने के थाट, दरबारी परन, आमद, टुकडे, तिहाईयां, ठुमरी प्रस्तुत कर तालियांलबटोरी तो इनके साथ गायन में करण पंवार, तबले पर परमेश्वर कथक, हारमोनियम पर पुखराज शर्मा ने संगत कर वाहवाही लूटी।इस अवसर पर मेहा झा को डॉ. जयचन्द्र शर्मा अवार्ड से नवाजा गया।
इस अवसर पर आयोजित 13 वीं अखिल भारतीय संगीत कला प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किए गए। संयोजक अशफाक कादरी ने बताया कि भजन प्रतियोगिता में बाल वर्ग में अंकित व्यास, किशोर वर्ग में यश पुरोहित, तथा युवा वर्ग में ऋषि पुरोहित प्रथम विजेता रहे। भाव नृत्य प्रतियोगिता में खुशी झा, भूमिका शर्मा, अर्पिता भारद्वाज सर्वोच्च विजेता रहे। लोकनृत्य प्रतियोगिता में बाल वर्ग में
किशोरी सेन, किशोर वर्ग में प्रगती मारू तथा युवा वर्ग में अर्पिता भारद्वाज प्रथम रहे। गीत प्रतियोगिता में बाल वर्ग में लोपामुद्रा आचार्य, किशोर वर्ग में मिति भारद्वाज तथा युवा वर्ग में ओमप्रकाश प्रथम रहे।
चित्रकला प्रतियोगिता में आदिती नरेदिया प्रथम रहीं।
– मोहन थानवी

error: Content is protected !!