राजस्थान सरकार ने फिर किया कृषक परमारों के साथ धोखा

badmer newsबाड़मेर
आज राजपूत युवा संगठन कार्यालय ने कृषक परमार आरक्षण आन्दोलन समिति की बैठक आयोजित की गई। प्रदेष अध्यक्ष प्रवीणसिह आगौर ने बताया कि 6 अक्टूबर को राज्य सरकार ने अध्यादेष जारी करके ओबीसी वर्ग में 15 और जातियों को शामिल किया लेकिन कृषक राजपूतों जो ओबीसी में आरक्षण दिया गया था उसे राजसमंद जिले तक सीमित कर दिया। दूसरे जिलों में रहने वाले इस आरक्षण का लाभ नही ले पाएगे लेकिन हकीकत में मारवाड़ क्षेत्र में रहने वाले परमार अधिकतर पाकिस्तान से आये शरणार्थी है और इनका पैसा मूल रूप से खेती रहा है। और इनकी आर्थिक स्थिति ओबीसी में शामिल होने की सब विषेषताऐ पूरी करती है। वसुंधरा राजे से इस मामले को लेकर 4 बार वार्ता हो चुकी है हर बार झूठा आष्वासन देकर कृषक परमारों के साथ धोखा किया है जिला अध्यक्ष तनवीरसिंह फोगेरा ने बताया कि जल्द ही बाड़मेर जिला स्तर पर तनसिह सणाऊ और हिन्दुसिह सोढ़ा के नेतृत्व में राजपूत समाज उग्र आन्दोलन करेगा। भोमसिह बलाई ने बताया कि इस आन्दोलन को लेकर हर विधानसभा स्तर पर कमेटीयॉ बनाई जाएगी। और गांवो में जनजागरण अभिमान शुरू किया जाएगा। नरपतसिह गेहूॅ ने बताया इस मामले को लेकर भाजपा से जुड़े नेताओं से सम्पर्क किया जाएगा। पहले उन्हे विनती की जाएगी कि इस मामले को लेकर समाज को न्याय दिलाए। यदि वो इसमे ंअसफल रहते है तो इनका गांव स्तर पर विरोध शुरू किया जाएगा। इस दौरान नरेन्द्रसिह खारा, मुल्तानसिह महाबार, जालमसिह जालीपा, देरावरसिह गेहॅू उपस्थित रहे।

प्रवीणसिह
9982051999

error: Content is protected !!