अमिताभ बच्चन के 75 वें जन्मदिन पर अमिताभ चालीसा रिलांच

महानायक अमिताभ बच्चन का 75 वां जन्मदिन, बीकानेर में फैंस क्लब के 30 वर्ष पूर्ण
3बीकानेर। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का 75 वां जन्मदिवस 11 अक्तूबर, बुधवार को है। बीकानेर संभाग मुख्यालय पर अमिताभ बच्चन फैंस क्लब का गठन आज से ३० वर्ष पूर्व 11 अक्तूबर 1987 में किया गया था, जिसके आज तीस वर्ष पूर्ण हो रहे हैं। क्लब के अध्यक्ष जसविंदरपाल सिंह, उपाध्यक्ष बिरजू तिवाड़ी ने बताया कि क्लब के सदस्यों द्वारा तैयार अमिताभ चालीसा को रिलांच किया गया है साथ ही अमिताभ बच्चन के फिल्मों के पोस्टरों की प्रदर्शनी क्लब की ओर से लगायी गयी। इस अवसर पर क्लब के कोषाध्यक्ष बजरंग व्यास, प्रवक्ता लक्ष्मण गहलोत, क्लब के सलाहकार अशोक पंवार, भारतीय जनता युवा मोर्चा के बीकानेर जिला उपाध्यक्ष इमराम खान सहित अनेक मौजूद थे। सिंह व तिवाड़ी ने बताया कि क्लब के सदस्यों द्वारा प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर में रक्तदान किया जाता है, हर साल नवरात्रा स्थापना पर पलाना गांव के पास राहत कैम्प, रामदेवरा पैदल जाने वाले यात्रियों की सुविधा हेतु कालू गांव में मैडिकल कैम्प, जब भी अमिताभ बच्चन की कोई फिल्म रिलीज होती है तो सिनेमा हॉल सजाया जाता है तथा बैंड़ बाजे, ढोल नगाड़ों के साथ रैली निकाली जाती है तथा प्रथम शो का उद्घाटन रोमांचक तरीके से किया जाता है, अमिताभ बच्चन के जन्म दिन पर गरीबों को वस्त्र वितरित करना, टीबी अस्पताल में फल वितरित करना, अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर हवन, पूजा करने, लम्बी आयु की प्रार्थना करने, गुरू पूर्णिमा पर गुरू के रूप में महानायक की पूजा करना, प्रसाद वितरित करना तथा बच्चन के आदर्शो पर चलने की शपथ लेना शामिल है। क्लब के सलाहकार अशोक पंवार ने बताया कि फैं स क्लब के सदस्यों द्वारा बाकायदा अमिताभ चालीसा बनाकर एक प्रति महानायक को भेंट की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि मोबाईल पर हैलो नहीं ‘जय अमिताभ’ बोलते है। उन्होंने यह भी बताया कि क्लब से जुड़े अमिताभ के फैंस बजरंग व्यास ऐसे शख्स है जिन्हें अमिताभ बच्चन की आज तक की फिल्मों के सभी नाम क्रम में अपने स्टाईल में बोलने में महारथ हासिल है। वहीं प्रवक्ता लक्ष्मण गहलोत ने अपने हाथ पर अमिताभ बच्चन के बंगले का नाम ‘प्रतीक्षा’ खुदवा रखा है। (8561841222, 9314857409)

error: Content is protected !!