मोहनवीणा और गिटार पर शास्त्रीय राग प्रस्तुति

IMG-20171010-WA0043बीकानेर 10 अक्टूबर ! श्री संगीत भारती तथा श्री तोलाराम हंसराज डागा चैरिटेबल ट्रस्ट के सयुंक्त तत्वावधान में संगीत मनीषी डॉ0 जयचंद्र शर्मा स्मृति संगीतोत्सव के समापन पर मोहनवीणा और गिटार वादन कार्यक्रम का आयोजन किया गया
संगीतोत्सव के तहत प्0 विष्णु नारायण भातखंडे संगीत समारोह में जयपुर के कलाकार डी0एल0 शर्मा ने मोहनवीणा पर राग आभोगी कान्हड़ा प्रस्तुत की ! श्री गंगानगर के गिटारवादक सुभाष गोगी ने राग झिंझोटी, पीलू मिश्र में धुन सुनाकर समां बांध दिया ! कलाकारों के साथ उस्ताद गुलाम हुसैन ने तबला संगत की ! मुख्य अतिथि डॉ0 गोपाल जोशी, नगर परिषद के पुर्व सभापति चतुर्भुज व्यास, एन0डी0 रंगा ने कलाकारों को सम्मानित किया ! आदर्श शिक्षिका रीता भल्ला तथा गिटारवादक सुभाष गोगी को डॉ जयचंद्र शर्मा अवार्ड प्रदान किया गया ! डॉ0 अशोक शर्मा , श्याम सुंदर शर्मा ने स्मृति चिन्ह भेंट किए ! संगीत भारती के निदेशक डॉ0 मुरारी शर्मा ने तीन दिवसीय समारोह की उपलब्धियों की चर्चा की ! प्रवक्ता राजाराम स्वर्णकार ने बताया कि संगीतोत्सव से जुड़े लोकगायिका राजकुमारी मारू, पुखराज शर्मा, राजभारती शर्मा, प्रवेश सेवग, कवि राजाराम स्वर्णकार, लेखक अशफ़ाक़ क़ादरी, विवेक शर्मा, प्रवीण मालू, फ़िल्मकार मंज़ूर अली चंदवानी, मूलचंद पुगलिया को उनकी सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया ! कार्यक्रम में पुर्व पार्षद गोकुल जोशी, वरिष्ठ रंगकर्मी बी0 एल0 नवीन, मुरली मनोहर के0 माथुर चंद्रशेखर जोशी, नागेश्वर जोशी, राजेंद्र जोशी, बृजगोपाल जोशी, भैरव प्रसाद कत्थक, मोहम्मद फारुख, मुनीन्द्र अग्निहोत्री साक्षी बने ! संयोजक अशफ़ाक़ क़ादरी ने धन्यवाद ज्ञापित किया !
(अशफ़ाक़ क़ादरी)
संयोजक मोबाइल नं0 9413190309

error: Content is protected !!