कदमों से मिले हजारों कदम

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 87 वें स्थापना दिवस पर पूरे प्रदेश में पथ संचालन हो रहा है। राजधानी में गणवेश पहलने स्वयंसेवक विभिन्न सात मार्गो से घोष के साथ पंक्तिबद्ध होकर कदमताल करते हुए निकले। विभिन्न स्थानों पर लोगों ने स्वयंसेवकों का पुष्पवर्ष कर स्वागत किया।

यहां हुआ पथ संचालन

प्रथम पथ: परकोटे में करीब पांच किलोमीटर के दायरे में खंडेलवाल स्कूल से शुरू होकर हीदा की मोरी, रामगंज चौपड़ , घाटगेट बाजार, सांगानेरी गेट, जौहरी बाजार, बड़ी चौपड़ होते हुए संचलन का खंडेलवाल स्कूल पर समापन हुआ।

द्वितीय पथ: संचलन पंडित का खेत गोपालपुरा से, राधा गोविंद मंदिर, किसान मार्ग ट्रांसफार्मर, शिव मंदिर, शिव कॉलोनी, भैंरू जी का चौराहा, गट्टा, टोंक रोड तक गया। इसका दूसरा भाग पंडित जी का खेत से होकर, जेपी चौराहा, अंबेडबर बस्ती, मंदिर किदवई नगर, मस्जिद किदवई नगर, मंदिर हनुमान जी, बरकत नगर कल्याणेश्वर मंदिर, दादू मार्ग, आदर्श बस्ती, टोंक फ ाटक, भाटी रेस्टोरंन्ट (संगम स्थल) रिलायंस तिराहा, भारद्वाज मार्ग, बरकत नगर मुख्य बाजार होते हुए पंडित जी के खेत पर समाप्त हुआ।

तीसरा पथ: संचलन का प्रारंभ तलाई हनुमान मंदिर, हसनपुरा, बड़लेश्वर हनुमान मंिदर, चौथमल हाउस, हसनपुरा रोड (बांयी ओर), रेलवे पुलिया सर्किल तक गया। वहीं रोजगारेश्वर मंदिर, अभिनव बाल भारती मंदिर, एनबीसी, फौजी ढाबा, राजीव नगर मोड (सब्जी मंडी तिराहा), राजीव मैदान पर संचलन का विसर्जन हुआ।

अंतिम पथ: संचलन प्रारंभ स्थान शबरी कानन पार्क, कांवटिया सर्किल, बाजोरिया स्कूल, राष्ट्रपति मैदान, शिव शक्ति कॉलोनी, पी.एन.टी. क्वार्टर्स, टाटा नगर, 24 मी. रोड (इन्दिरा वर्मा कॉलोनी), विक्रम सर्किल, सीकर हाउस, कपड़ा मार्केट, हाजी कॉलोनी, झोटवाड़ा रोड, पारीक कॉलेज रोड (गोविन्द गार्डन) समापन हुआ।

आदर्श विद्या मंदिर, ब्रज बाल मंदिर, जोधपुर स्वीट्स, एसडी अग्रवाल किराना स्टोर, संधान सेनापति हाउस, एस.बी.बी.जे. बैंक तक गया।

error: Content is protected !!