दामिनी की हालत में सुधार

भरतपुर के रिक्शा चालक बबलू की बेटी की हालत में सुधार है और उसे वेंटीलेटर से हटा दिया गया है। बुधवार दोपहर को भरतपुर कलेक्टर जीपी शुक्ला फोर्टिस एस्कॉट्स हॉस्पिटल पहुंचे। दामिनी के उपचार में जुटे चिकित्सकों का कहना है कि उसकी हालत में थोड़ा सुधार है।

भरतपुर का रिक्शा चालक अपनी पत्नी की मौत के बाद दूधमुंही बच्ची को मजबूरी में दिनभर रिक्शे पर लेकर घूमता था। इसी बीच बच्ची की तबीयत बिगड़ती गई जिससे उसकी जान को खतरा पैदा हो गया। बबलू की व्यथा मीडिया के माध्यम से सामने आने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दामिनी के मामले को गंभीरता से लेकर उसके उपचार की समुचित व्यवस्था करने के भरतपुर कलेक्टर जीपी शुक्ला को निर्देश दिए थे।

मुख्यमंत्री के निर्देश मिलने पर बच्ची दामिनी को जयपुर के फोर्टिस एस्कॉट्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां चिकित्सक उसके उपचार में जुटे हैं। चिकित्सकों के अनुसार बच्ची को वेंटीलेटर से हटा लिया गया है लेकिन उसकी हालत के बारे में चिकित्सक अभी कुछ भी नहीं कर रहे हैं। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. जय किशन मित्तल का कहना है कि बच्ची बहुत ही गंभीर हालत में आई थी, उसके सुधार में समय लगेगा।

error: Content is protected !!