सम्मेलन के लिए बाडमेर से सैकडों षिक्षक रवाना

ambराजस्थान शिक्षक संघ अम्बेडकर बाड़मेर के प्रांतिय सम्मेलन में भाग लेने के लिए रविवार को बाड़मेर से सैकड़ो की संख्या में षिक्षक रवाना हुए। बाडमेर विधायक मेवाराम जैन ने षिक्षक संघ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। दो दिवसीय प्रांतिय सम्मेलन सोमवार को भरतपुर में प्रारम्भ होगा। प्रचार मंत्री हिरालाल खोरवाल ने बताया कि प्रांतिय सम्मेलन में पदोन्नति में आरक्षण, बैकलॉक के पद भरने, एसी, एसटी के अनुपात में षिक्षा विभाग में पद भरने, निजीकरण का विरोध व अन्य षिक्षकों के हितों की मांगो को मांगपत्र मंे शामिल करते हुए राज्य सरकार के सामने रखी जायेगी। इस हेतु बाडमेर से राजस्थान षिक्षक संघ अम्बेडकर के बैनर तले सैकड़ो षिक्षक सम्मेलन में भाग लेेने के लिए संघ के जिलाध्यक्ष भागीरथ कुलदीप के नेतृत्व मंे रवाना हुए। संघ में प्रांतिय पदाधिकारी तिलाराम पन्नु, बाबूलाल गर्ग, जिला महामंत्री मोहनलाल बोस, राजेन्द्र फुलवारियां, हनुमान गर्ग, फगलूराम बामणिया, रमेष के गागला, सतरामदास गढ़वीर, रमेष खिंची, चिंतामण खोरवाल, धन्नाराम मौय, अषोक देवपाल, मोतीलाल फुलवारियां, ओमप्रकाष सेजू, चैनाराम, पारस गोंसाई, किरण फुलवारियां, सरिता खोरवाल सहित सैकड़ो षिक्षक रवाना हुए।
फोटो संलग्न है-

प्रचार मंत्री
हिरालाल खोरवाल
मो.9828404480

error: Content is protected !!