बेटियों के भी सपने होते हैं, समाज उन्हे माहौल दे

IMG_20171022_200335_885बेटो की तरह बेटियों के भी सपने होते है, सपनो को सच करने के लिए समाज उन्हे माहौल दे। समाज में भेदभावपूर्ण मानसिकता बदलाव अतिआवश्यक है। उक्त विचार बड़वा(राव) समाज सताइस गांव विकास समिति अध्यक्ष कैलाशसिंह राव ने सोमवार को समाज के कन्याछात्रावास केकडी में आयेजित स्नेह मिलन कार्यक्रम में व्यक्त किये। समाज के मीडिया प्रभारी रणजीतसिंह केशावत ने बताया कि छात्रावास समिति अध्यक्ष महेशसिंह केकडी ने स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें हिंगोनियां इकाई, कनेई इकाई एवं देवल इकाई के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस दौरान सताइस गांव अध्यक्ष कैलाशसिंह राव का समाज प्रतिनिधियों द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान सभी समाज बंधुओ ने एक दुसरे के गले मिलकर अभिवादन किया एवं शुभकामनाऐं व्यक्त की। स्नेह मिलन कार्यक्रम के दौरान समाज हित में विचार विमर्श भी किया। इस दौरान हिंगोनियां इकाई की दो दिन पूर्व आयोजित हुई बैठक के निर्णय भी शेयर किये गये। समाज विकास के संदर्भ में बालिका शिक्षा को बढावा देने, नये विचारो का स्वागत, भेदभाव से परहेज करने, अतीत की नकारात्मक बातो को नजर अंदाज करने, पारीवारिक मामलो का आपसी समझाइश से निपटारा करने, आपसी टांग खिचाई एवं छिंटाकशी नही करने, सोशल मीडिया का सदुपयोग तथा समाज के लिए यथा संभव समय देने आदि बातो पर भी चर्चा की गई। इस दौरान अध्यक्ष कैलाशसिंह राव, हिंगोनिया इकाई अध्यक्ष मनोहरसिंह, कनेई इकाई अध्यक्ष बजरंगसिंह, छात्रावास समिति अध्यक्ष महेशसिंह, दारासिंह,अशोकसिंह,गुमानसिंह,सुरेन्द्रसिंह, रणजीतसिंह ,राजेशसिंह,विक्रमसिंह आदि ने विचार व्यक्त किये । महेशसिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!