राजस्थान में श्री हिन्दू तख्त की गतिवधियां बीकानेर से शुरू

Aqua Y2 Pro_20171027_144219बीकानेर 27/10/17। राजस्थान में श्री हिन्दू तख्त की गतिवधियां शुक्रवार को बीकानेर से शुरु हो गयी। बीकानेर आए अनंत विभूषित महामंडलेश्वर जगद्गुरु पंचानंद गिरीजी महाराज धर्माधीश ने पत्रकारों को बताया कि धर्मनगरी बीकानेर से श्री हिन्दू तख्त की शुरुआत की गयी है। उन्होंने यहां प्रदेश कार्यकारिणी का गठन की घोषणा की व कहा कि शीघ्र ही इसका विस्तार पूरे राजस्थान में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि श्री हिन्दू तख्त की दो बड़ी शाखाएं अखिल भारतीय हिन्दू सुरक्षा समिति व श्री हिन्दू स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन दोनों के प्रतिनिधियों का भी मनोनयन किया जा रहा है। श्री हिन्दू तख्त का कार्य हिन्दू समाज में आ रही असुरक्षा की भावना को समाप्त करते हुए उन्हें सुदृढ़, संगठित व निडर बनाना है । एक प्रश्न के उत्तर में महामंडलेश्वर जगद्गुरु पंचानंद गिरीजी महाराज धर्माधीश ने बताया कि वर्तमान में श्री हिन्दू तख्त तथा राष्ट्रीय स्तर पर आंध्रप्रदेश, पंजाब, हिमाचल, जम्मू कश्मीर, उत्तराखण्ड, आसाम व मध्यप्रदेश में कार्य कर रहा है। पत्रकारों के समक्ष महामंडलेश्वर जगद्गुरु पंचानंद गिरीजी महाराज धर्माधीश ने कहा कि आने वाले समय में संत ही राम मंदिर का निर्माण करेंगे । उन्होंने बीकानेर के सूरजमाल सिंह नीमराना को राजस्थान का प्रभारी बनाते हुए राष्ट्रीय कार्यसमिति में भी मनोनीत किया है। इस अवसर पर किशन प्रजापत, अरविंद ऊभा, महेश पुरोहित, राजेश आचार्य, नंदन जोशी, महेंद्र बरडिय़ा, विजय कोचर सहित अनेक लोग मौजूद थे।
– मोहन थानवी

error: Content is protected !!