आगामी फैशन शो 14 फरवरी 2018 को

Untitledइंडिअन ट्रिलब्लाजेर वुमन अवार्ड के ऑर्गनाइजर श्री नीरज माथुर ने फैशन डिजाइनर वान्या कोशिक के स्टूडीओ में अवार्ड शो के एक्सक्यूटीव मेम्बर के साथ एक मीटींग आयोजीत की . फैशन डिजाइनर वान्या ने बताया की आगामी फैशन शो 14 फरवरी 2018 को आयोजित किया जाना हे जो की फउजन बेस्ड थीम पर आधारित होगा . इस बार फैशन शो के लिये दो एज ग्रुप रखे गए हे , 18 से 30वर्ष व 31से 43 वर्ष की वो सभी महिला जो की अपने जीवन में रेंप पर उतरने की चाह रखती हे , पर कभी मौका नहीं मिला , यह शो सिर्फ उन्ही महिला के सम्मान के लिये हे . प्रोफशनल मोडल हिस्सा नहीं ले सकती. एक्सयूटीव मेम्बर रजनी कटीयार , रूचि सेठी , शुची कौशिक , रानू यादव , सोनम वर्मा ने चर्चा के दोरान बताया की फैशन शो के साथ ही दो अवार्ड और दीये जायेंगे जिसके अंतर्गत एक श्रणी शिक्षा अवार्ड की रखी गई हे ज़िसमे वो सभी महिला जो की किसी स्कूल , कॉलेज में शिक्षा प्रदान करती हे नोमीनेशन भर सकती हे व रूचि सेठी ने बताया की इसी क्रम में एक बिलकुल नए अवार्ड का कानसेपट इंडिअन ट्रिलब्लाजेर लेकर आ रहा हे , वो मेंस अवार्ड हे . लेकिन इसमें टविस्ट यह हे की मेंस अवार्ड का नोमीनेशन फॉर्म सिर्फ वो महिला यानि पत्नी ही भरेंगी ज़िन्हे लगता हे की उनकी ज़िन्दगी के हर मोड़ पर उनके पति ने उनका साथ दिया और उनके वजह से आज वो इस मुकाम पर हे . दिनाक 1 नवमबर 2017 से फैशन शो के लिये नोमीनेशन शुरू किये जा रहे हे व 25 दिस्मबर को बंद किये जायेंगे , उसके उपरांत दुसरे अवार्ड के नोमीनेशन खोले जायेंगे

1 thought on “आगामी फैशन शो 14 फरवरी 2018 को”

  1. A very elegant initiation by Trailblazer and it is due to the thoughtful nature Mr Neeraj Mathur that Women are getting a platform for incessant development in their lives.

Comments are closed.

error: Content is protected !!