रोज होती सड़क दुर्घटनाएं चिंताजनक- सरपंच प्यारी रावत

मण्डावर में सड़क सुरक्षा पर प्रशिक्षण व फ़िल्म प्रदर्शन

20171028_142235मगरा क्षेत्र के राजसमंद जिले के भीम क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मण्डावर में सरपंच प्यारी रावत के सानिध्य में सड़क सुरक्षा को लेकर विशेष प्रशिक्षण व सेमिनार का आयोजन किया गया और सड़क सुरक्षा पर टेलीफिल्म का प्रदर्शन किया गया।सेमिनार में जयपुर सेवा फाउन्डेशन के द्वारा सड़क सुरक्षा, शिक्षा एवं जाग्रति अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया । फाउन्डेशन के कोर्डिनेटर महावीर प्रसाद कुमावत ने सड़क दुर्घटनाओं से कारण, बचाव पर विस्तृत रूप से अवगत कराया। फाउन्डेशन के ट्रेनर ओमप्रकाश कुमावत ने लोगो को दुर्घटना मे घायलों के प्राथमिक उपचार के तरीकों के बारे में बताया। लोगो को दुर्घटना मे घायल की सहायता करने तथा किसी भी तरह प्रकार की कानुनी कार्यवाही आदि से नही डरने की बात कही। घायल को समय पर इलाज मिल जाय तो मृत्यु से बचाया जा सकता है ।
सरपंच प्यारी रावत ने संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र में सड़क दुर्घटना का मुख्य कारण शराब पीकर वाहन चलाना है, अधिकतर दुर्घटनाएं शराब से होती है। लोगों से शराब की बुराई से दूर रहने के साथ शराब पीकर वाहन नही चलाने की नसीयत दी, दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहने की सलाह दी। समारोह में उपस्तिथ लोगों ने शराब पीकर वाहन नही चलाने और हेल्मेट पहनकर व यातायात नियमो का पालन करने की शपथ ली। सेमिनार में भाग लेने वाले लोगों को प्रमाण पत्र वितरण किये गए। इस अवसर पर मण्डावर विकास समिति अध्यक्ष चुन्ना सिंह चौहान, बीजेपी अध्यक्ष नेतसिंह कनियात, विस्तारक भंवर सिंह, सर्कल सभा संयोजक पूरण सिंह डूंगावत,प्रेरक सुमित्रा चौहान, प्रेम सिंह चौहान, पूर्व थानाधिकारी लाल सिंह डूंगावत , जेठ सिंह, डाउ सिंह, राम सिंह, भूर सिंह, नारायण सिंह, शेर सिंह, गणेश सिंह, बाबू सिंह, सोहन सिंह, राजेन्द्र सिंह, सुशीला देवी आदि उपस्तिथ थे।

error: Content is protected !!