साइकिल यात्री अंकित अरोड़ा का हौसला देगा युवाओं को प्रेरणा

Aqua Y2 Pro_20171028_132335बीकानेर 28/10/17। जयपुर के साइकिल यात्री अंकित अरोड़ा का हौसला देश के युवाओं को प्रकृति प्रेम व पर्यावरण संरक्षण की प्रेरणा देगा। ऐसी भावनाएं प्रकट की अतिथियों ने; मौका अंकित के अभिनंदन का था ।
पिछले 63 दिनों से पांच प्रदेशों में साइकिल यात्रा करते हुए अंकित अरोड़ा शनिवार को बीकानेर पहुंचे। रेलवे स्टेशन के सामने होटल वृंदावन रीजेंसी में शहर के पश्चिम क्षेत्र के विधायक डा. गोपाल कृष्ण जोशी, विधायक प्रवक्ता गोकुल जोशी, सीताराम कच्छावा, किशन मोदी सहित अनेकजनों ने श्री जंगलेश्वर महादेव सेवा समिति के बैनर तले माल्यार्पण कर उनका सम्मान, स्वागत किया। कच्छावा ने अंकित का परिचय कराया तथा अपनी साइकिल यात्रा के अनुभव भी बताए। अरोड़ा ने पत्रकारों को बताया कि वे 27 अगस्त को जयपुर से साइकिल पर अमर जवान ज्योति से शहरवासियों की मौजूदगी में रवाना हुए। उनकी यात्रा का लक्ष्य गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड्स में सबसे लम्बी दूरी की साइकिल यात्रा का रिकॉर्ड बनाना है। वर्तमान रिकॉर्ड 15222 किलोमीटर का है। उनका लक्ष्य देश के सभी 29 राज्य व 7 केंद्र शासित प्रदेशों में 21 हजार किलोमीटर साइक्लिंग 180 दिनों में वे पूरा करने का है। साथ ही सभी राज्यों की सरकारी स्कूलों के बच्चों से मिलना व उन्हें देश की विभिन्न कहानियों के माध्यम से प्रेरित करना भी उनकी इस यात्रा का उद्देश्य है। वे अपनी ट्रेवल स्टोरीज, फोटोज से इन्हें पे्ररित करने का कार्य करेंगे। अरोड़ा ने बताया कि इसके अलावा सरकारी प्राइमरी बच्चों की जरुरतों व इनको स्कूलों में मिल रही सुविधाओं के बारे में एक डॉक्यूमेंट्री भी बनाएंगे।

– मोहन थानवी

error: Content is protected !!