डॉ रत्ना शर्मा के कविता संग्रह ‘ ओ मनपाखी ‘ का प्रतिष्ठित साहित्यकारों द्वारा लोकार्पण

23022035_2052317175000561_1252195988_nहिमा अग्रवाल
जयपुर-29 अक्टूबर l राजस्थान लेखिका साहित्य संस्थान के तत्वावधान में होटल C-9 में युवा कवयित्री डॉ. रत्ना शर्मा के प्रथम कविता संग्रह ‘ओ मन पाखी’ का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष वरिष्ठ साहित्यकार एवं कवि श्री नरेन्द्र शर्मा ’कुसुम ’ एवं मुख्य अतिथि ई टी वी प्रमुख श्रीपाल शक्तावत के साथ अति -विशिष्ट अतिथियों में, राजस्थानी कवि एवं साहित्यकार श्री नंद भारद्वाज ,डॉ. अखिल शुक्ला श्रीमती सुनीति शर्मा ने शिरकत की l
काव्य संग्रह की समीक्षा युवा साहित्यकार ,समीक्षक डॉ शीताभ शर्मा के द्वारा की गई l वरिष्ठ साहित्यकार एवम् पूर्व निदेशक दूरदर्शन डॉ. नन्द भारद्वाज , डॉ. नरेन्द्र शर्मा कुसुम ने कविता को मन के भावो का संगुम्फन बताते हुए युवा पीढ़ी को सतत आगे बढ़ने की प्रेरणा दी l मुख्य अतिथि ने कवयित्री को बधाई देते हुए कहा कि संग्रह की सभी कविताये आशा और विश्वास से भरी हुई है, उम्मीद बाकी है, मन निराश होने की आवश्यकता नहीं हैं l युवा कवयित्री डॉ रत्ना ने बताया कि संग्रह की कवितायेँ उनके मन का गुबार है। अपने इस छोटे से जीवन के अनुभवों को एवं जीवन के प्रत्येक क्षेत्र के छोटे से छोटे पहलू को अपनी कविता का विषय बनाया है l संस्थान की अध्यक्ष वीना चौहान ने कवयित्री को बधाई देते हुए बताया कि डॉ. रत्ना शर्मा युवा पीढ़ी की दैदीप्यमान ,सजग एवं युवा कवयित्री हैं। डा.अखिल शुक्ला ने कहा कि लेखिका रत्ऩा शर्मा से साहित्य जगत को अपार उम्मीद है।

error: Content is protected !!