बालिका शिक्षा बढावा व नशा प्रवर्ती के त्याग से होगा समाज का विकास

केकङ मे मेजर दलपत शक्ति संगठन का जिला स्तरीय स्नेह मिलन समा-रोह आयोजित

0a23a82c-1013-4877-831c-5c0d057daae2बाड़मेर
स्थानीय सेङवा मडल के ग्राम पंचायत केकङ मै मेजर दलपत शक्ति का जिला स्तरीय स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन प्रदेशाध्यक्ष युवा अध्यक्ष पहाङ सिंह जी कुंडल के मुख्य अतिथि मे व जिला अध्यक्ष ईश्वर सिंह जसोल युवा जिला अध्यक्ष भाखर सिंह सोढा मेजर दलपत शक्ति संगठन जिला अध्यक्ष स्वरूप सिंह पवार सेङवा मडल अध्यक्ष कालु सिंह केकङ जिला युवा महामंत्री पूरथवी सिंह पवार बाखासर सरपच अनिता कवर युवा अध्यक्ष किशन सिंह के विशेष अतिथि एव मैजर दलपत शक्ति संगठन सेङवा मंडल अध्यक्ष श्रवण सिंह फागलिया की अध्यक्षता मे समपन हुआ

प्रवक्ता सवाई सिह केकङ ने बताया की कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ईश्वर सिंह जसोल ने कहा कि समाज को शिक्षा पर जोर देना चाहिए ओर ज्यादा-ज्यादा सरकारी नौकरी मे भागीदारी निभानी चाहिए व आनंदपाल सिंह एनकाउन्टर का सरकार को भी हिसाब चुकता करना है सरकार अभी तक सीबीआई जांच नही करवा रही है जब तक सीबीआई जांच नही होती है तब तक हमे सहर्ष जारी रखना है
युवा जिलाध्यक्ष भाखर सिंह सोढा ने कहा की समाज को महिला शिक्षा पर जोर देना चाहिए ओर ज्यादा से ज्यादा युवाओ को जोडना चाहिए
जिला महामंत्री पृथ्वीसिह पवार ने कहा कि समाज को प्रत्येक ग्राम पंचायत व बुथ लेवल तक जोडना होगा ओर शहरी क्षेत्र मे प्रत्येक वार्ड स्तर पर जुङना होगा युवाओ को समाज के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर चलना चाहिए ।

नारायण सिंह बाखासर ने कहा कि समाज को संगठित रहकर अपने मत का प्रयोग करना चाहिए कालु सिंह केकङ ने कहा कि सेङवा मे समाज का भवन व छात्रावास होना चाहिए। मेजर दलपत शक्ति के जिला अध्यक्ष स्वरूप सिंह पवार ने कहा संगठन मे सभी युवाओ को समाज के साथ एकता का परिचय देना चाहिए युवाओ को शिक्षा पर जोर देना चाहिए

मुख्य अतिथि पहाङ सिंह कुंडल ने कहा कि समाज को नशा प्रवति का पुर्ण रूप से त्याग करना चाहिए एव म्रत्यु भोज पुरे जिले स्तर पर बन्द करना चाहिए म्रत्यु भोज से समाज बहुत पिछङा रहा है ओर युवाओ को शिक्षा पर भी असर पड़ रहा है एव युवाओ को समाज के संगठन पर विशेष जोर देना चाहिए अन्त मे श्रवण सिंह फागलिया ने आभार प्रकट किया कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री कान सिंह कोटड़ा ने किया

इसी मोके पर नारायण सिंह बाखासर कालु सिंह केकङ मदन सिंह सिसोदिया मान सिह केकङ सवाई सिंह गोयल जगदीश सिंह बाखासर अनिता कवर सरपच बाखासर सवाई सिंह केकङ भीम सिंह गोयल विक्रम सिंह बाखासर राम सिंह सिसोदिया कान गोयल कुमप सिह गोयल भेर सिंह गोयल कान सिंह दईया धन सिंह प्रह्लाद सिह बाखासर जयपालसिह भाटी आदि समाज बन्दु मौजूद रहे

error: Content is protected !!