श्रीगोपाल अग्रवाल बने प्रथम अश्व सवार

WhatsApp Image 2017-10-30 at 5.28.55 PMअश्व पर्यावर्णीय पर्यटन के शुभारम्भ के पश्चात् आज दिनांक 30 अक्टूबर को अश्व अनुसन्धान केंद्र दिन में 1.00 बजे पर्यटकों के लिए खोल दिया गया . ठीक 1.00 बजे प्रतिष्ठित युवा व्यवसाई श्री गोपाल अग्रवाल एवं सुश्री प्रीति गोयल इस केंद्र पर अश्व सवारी हेतु पहुंचे . अश्व अनुसन्धान केन्द्र, बीकानेर के प्रभारी अधिकारी डॉ एस सी मेहता ने बताया कि इस अवसर पर निदेशक अश्व अनुसन्धान केन्द्र हिसार डॉ बी एन त्रिपाठी के सानिध्य में उनको 1 नंबर का टिकट दिया गया. इस प्रकार श्री गोपाल अग्रवाल इस केंद्र के प्रथम पर्यटक एवं घुड सवार बने जो कि एक इतिहास बना. इस अवसर पर उन्होंने घुड सवारी के साथ साथ तांगा सवारी का भी लुत्फ़ उठाया . उन्होंने केंद्र पर विकसित किये गए धोरे एवं उस पर बनी झोंपड़ी का भी भ्रमण किया एवं वहां पर लालटेन लगाने एवं खाट (माचे) लगाने का सुझाव भी दिया . उन्होंने ऋतिक नाम के मारवाड़ी अश्व की काफी प्रशंसा की एवं अमरनाथ यात्रा के दौरान घोड़े पर की सवारी को स्मरण किया . आज अन्य कई पर्यटकों ने केंद्र का भ्रमण किया एवं अश्व सवारी का आनंद लिया .

डॉ एस सी मेहता
प्रभारी अधिकारी
राष्ट्रीय अश्व अनुसन्धान केन्द्र, बीकानेर परिसर

error: Content is protected !!