‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में मनाई सरदार पटेल की जयंती

‘रन फोर यूनिटी’ का हुआ आयोजन

raily3बीकानेर, 31 अक्टूबर। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर मंगलवार को जिला प्रशासन और नगर विकास न्यास द्वारा ‘रन फोर यूनिटी’ का आयोजन किया गया। वहीं विभिन्न सरकारी कार्यालयों, स्कूलों एवं कॉलेजों में राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई।

‘रन फोर यूनिटी’ की शुरूआत कलक्ट्रेट परिसर से हुई। इसे जल संसाधन मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री डॉ. रामप्रताप ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पहले उन्होंने ‘राष्ट्रीय एकता’ की शपथ दिलाई। ‘रन फोर यूनिटी’ में केन्द्रीय जल संसाधन राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल, जिला कलक्टर अनिल गुप्ता, पुलिस अधीक्षक संवाई सिंह गोदारा, बरसिंहसर थर्मल प्लांट (एनएलसी) के महाप्रबधक ई.इसक्किमुथु, उपमहाप्रबंधक (सतर्कता) एमआर अरूमुगम, सहायक निदेशक (कॉलेज शिक्षा) डॉ.दिग्विजय सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नाजिम अली मौजूद थे।

रैली में स्कूल एवं कॉलेज विद्यार्थियों तथा स्टॉफ, एनसीसी और स्काउट के कैडेट, राजस्थान पुलिस के जवान तथा विभिन्न सरकारी कार्यालयों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। राजस्थान पुलिस के बैंड ने राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में सुमधुर स्वरलहरियां बिखेरीं। कार्यक्रम के दौरान नगर विकास न्यास द्वारा सभी प्रतिभागियों को अल्पाहार तथा एनएलसी द्वारा कैप प्रदान की गइर्ं। ‘रन फोर यूनिटी’ गांधी पार्क में समाप्त हुई, जहां प्रभारी मंत्री डॉ. रामप्रताप एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री मेघवाल ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन किया तथा पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का संचालन संजय पुरोहित ने किया।

स्कूली बच्चों को बताए दौड़ से होने वाले लाभ

‘रन फोर यूनिटी’ के समाप्ति स्थल पर जल संसाधन मंत्री डॉ. रामप्रताप तथा केन्द्रीय जल संसाधन राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने बच्चों से बातचीत करते हुए नियमित व्यायाम और मॉर्निंग वाक से होेने वाले फायदों के बारे में बताया। डॉ. रामप्रताप ने स्कूली बच्चों को सतत परिश्रम करने की सीख दी तो केन्द्रीय राज्यमंत्री ने स्वस्थ तन एवं मस्तिष्क के लिए खेलों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया।

जिला कलक्टर ने कलक्ट्रेट में दिलाई शपथ

‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के अवसर पर जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने कलक्ट्रेट के अधिकारियों-कर्मचारियों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) यशवंत भाकर सहित विभिन्न कार्मिक मौजूद थे।

error: Content is protected !!