आवासों का रुका हुआ भुकतान कब मिलेगा

0003फ़िरोज़ खान
बारां 31 अक्टूबर । मामोनी गांव में वर्ष 2013-14 में कुछ लोगो के आवास स्वीकृत हुए थे । जो कभी के पूर्ण भी हो गए उसके बाद भी अभी तक इन लाभार्थियों को बकाया भुगतान नही मिला है । इसी तरह 5 लोगों को अभी तक भी आवास की तीसरी किश्त नही मिली है । मामोनी निवासी भूली बाई ने बताया कि मेरा आवास पूर्ण हुए 3 वर्ष हो गए उसके बाद भी अभी तक तीसरी किश्त नही मिली है । इसी तरह उन्होंने बताया कि घनश्याम सहरिया, साबो सहरिया, काशी सहरिया को भी तीसरी किश्त नही मिली है । इसी तरह साबो, कस्ता, सत्तो, आंनदी, कमलेश, मुन्नी, रेखा, असरफी, मानो, बसन्ती, जानकी, भागो, सावित्री, बीजा, गुड्डी, के इंद्रा आवास योजना के तहत आवास स्वीकृत हुए थे । और पूर्ण भी हो चुके है । मगर इन आवासों के तहत इनको मनरेगा में 90 दिन की मस्टरोल जारी की जाती है । इसका भुकतान अभी तक नही मिला है । उन्होंने मस्टरोल का भुकतान करवाने की मांग की है । इन लोगो का कहना है कि ग्राम पंचायत को भी कई बार अवगत करा दिया गया उसके बाद भी अभी तक इनको भुकतान नही मिला है । इस सम्बंध में पंचायत समिति के सहायक अभियंता छुट्टनलाल मीणा ने बताया कि मामले की जानकारी करवाकर इन लाभार्थियों का भुकतान करवाया जावेगा ।

error: Content is protected !!