वंडर सीमेंट साथ:7 क्रिकेट महोत्सव का लोकार्पण

dav
dav
बीकानेर। वंडर सीमेंट साथ:7 क्रिकेट महोत्सव के दूसरे संस्करण का शुभारंभ बुधवार को दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव ने नई दिल्ली में किया। इस अवसर पर कपिल देव ने कहा कि क्रिकेट को बढावा देेेने के लिये आरके ग्रुप के अंग वंडर सीमेन्ट द्वारा की गई पहल सराहनीय है। इसके फलस्वरुप ग्रामीण स्तर तक क्रिकेट की प्रतिभाओं को आगे बढने का मौका मिलेगा। उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि वंडर सीमेंट की पहल ने जहां राजस्थानवासियों का दिल जीत लिया है वहीं अब मध्यप्रदेश और गुजरात के ग्रामीण क्षेर्तों में भी क्रिकेट की बाल प्रतिभाओं को आगे बढने का मौका मिल सकेगा। वंडर सीमेंट के निदेशक विवेक पाटनी, विनीत पाटनी, मोर्केटिंग प्रेसीडेंट शैलेन्द्र मोहता, रवीन्द्रसिंह मेहनोत, तरुणसिंह चौहान तथा जगदीशचंद्र तोषनीवाल भी उपस्थित थे। वंडर सीमेंट के निदेशक विवेक पाटनी ने बताया कि वंडर सीमेंट साथ:7 क्रिकेट महोत्सव की सबसे बडी सफलता यह रही कि इसने राजस्थान में हर एक का दिल जीत लिया और इसके कारण इसके साथ अब दो और राज्यों को जोडा गया है। इस बार के टूर्नामेंट राजस्थान के साथ गुजरात और मध्यप्रदेश में भी होंगे। श्री पाटनी ने कहा कि दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमी अब आईपीएल और 20:20 के आगे की सोचने लगे हैं। वंडर सीमेंट साथ:7 क्रिकेट महोत्सव 7 खिलाडी और 7 ओवर का सरल और मनोरंजक मैच है। इसमें से एक महिला खिलाडी होने पर 7 रन का बोनस दिया जाएगा।
– मोहन थानवी

error: Content is protected !!