रोजगार के अभाव में लोग पलायन पर

IMG_20171101_141811फ़िरोज़ खान
बारां 1 नवंबर । कसबनोनेरा ग्राम पंचायत के अधिकांश गांवो के लोग पलायन कर गए । जानकारी के अनुसार कसबनोनेरा सहरिया कॉलोनी से 60, कसबनोनेरा से 12, गुवाड़ी, रानीपुरा, मंडी सहजना, मझारी, गन्नाखेड़ी, संगेश्वर, पुरमपुर आदि गांवों के लोग मजदूरी के लिए पलायन कर गए । इन गांवों में मनरेगा योजना के तहत काम नही चलने के कारण लोग पलायन कर गए । लोगो ने बताया कि मुन्नी बाई, रदिया, मालती, जलेश्वर, कमलेश, गुड्डी, शारदा, श्यामली, हरिओम, लालाराम, घनश्याम, पुरषोतम, विष्णु, निक्की, सूरज दौलत, सहित कई लोग पलायन कर गए । लोगो ने बताया कि अधिकांश गांवो में मनरेगा काम बंद पड़ा हुआ है । इस सम्बंध में मनरेगा सहायक कार्यक्रम अधिकारी महिपाल सिंह मीणा ने बताया कि अभी वर्तमान में मनरेगा में शाहाबाद ब्लॉक में 1411 श्रमिक लगे हुए है । वही कसबनोनेरा पंचायत का पखवाड़ा 11 से होने के कारण देरी हो रही है, फिर भी ग्रामसेवक को बोलकर डिमांड मंगवाकर लोगों को मनरेगा में काम दिया जावेगा ।

error: Content is protected !!