छतरगढ़ में आवासीय बालक छात्रावास का आगाज

zzछतरगढ़/बीकानेर । ग्रामीण क्ष्ेात्र के विद्यार्थियेां को शिक्षा के साथ आवासीय सुविधा मिले इससे अच्छा पुण्य का कार्य कोई हो ही नही सकता, इसके अभाव में बहुत सारे विद्यार्थियेंा को अपनी पढ़ाई को छोड़ना पड़ता है। जयपुर खादी उधेाग के संभाग प्रभारी रविश्ेाखर मेघवाल छतरगढ़ में मरु विकास एवं पर्यावरण सुधार संस्थान की और से संचालित अल्पसंख्यक आवासीय बालक छात्रावास के शुभारंभ अवसर पर आयेाजित समारोह को संबोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर उन्होने कहा कि आज भी सभी सुविधंाए होने के बावजूद अधिकांश ग्रामीण इलाकेां में उच्च शिक्षा की सुविधाएं नही मिल पाती जिस कारण बच्चों को शिक्षा से वंचित रहना पड़ता है। इस इलाके के बच्चेंा को शिक्षा ग्रहण करने में किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए सामाजिक संस्थाअेां का येागदान बेहद महत्वर्पूण है।
उन्होने उपस्थित ग्रामीणों से आव्हान किया कि वे अपने बच्चों को उच्च शिक्षा ग्रहण करवाएं ताकि वे देश के विकास में अपना योगदान दे सकें। इस क्षेत्र में स्वंयसेवी संस्थाअेंा का भी योगदान बेहद महत्वपूर्ण है, संस्थाअेंा के प्रतिनिधि गांव, ढ़ाणी तक कार्य करते है। इसलिए वे पूरे इलाके के जानकार होते है, वे बालकेां को इससे जोड़े, ताकि कोई बच्चा आवासीय सुविधा के बिना शिक्षा से वंचित न पह सकें।
कार्यक्रम में संस्थान के सचिव दिल्लू खान कोहरी ने आवासीय बालक छात्रावास में होने वाली सभी गतिविधियेां की जानकारी दी। वंही इससे पूर्व भारतीय जनता पार्टी व्यवसायिक प्रकोष्ट के संभाग प्रभारी तेजकरण सेठिया, जगमाल सिंह, हज बोर्ड सदस्य अमीन शाह, पदम चंद दफतरी, सैयद जफर शाह इत्यादि ने भी संबोधित किया।
संस्थान के अध्यक्ष भीयांराम सारण, सचिव दिल्लू खान कोहरी, फारुख नायच ने सभी अतिथियों का सम्मान किया। अंत में संस्थान की आम बैठक का भी आयेाजन किया गया, जिसमें आगामी कार्य की रुपरेखा बनाई गई।
ये रहे उपस्थित
तहसीलदार सुरेश राव, भारतीय जनता पार्टी व्यवसायिक प्रकोष्ट के संभाग प्रभारी तेजकरण सेठिया, जगमाल सिंह, हज बोर्ड सदस्य अमीन शाह, पदम चंद दफतरी, सामाजिक कार्यकर्ता कृष्णा मेघवाल, कुडल संरपचं प्रतिनिधि अशोक गोदारा, 7 एमएलडी सरंपच प्रतिनिधि प्रेम कुमार मेघवाल, मोतीगढ़ सरंपच प्रतिनिधि हबीब खान, लियाकत अली कोहरी, छतरगढ़ सरपंच नारायण राम खिलेरी, छतरगढ़ व्यापार मंडल अध्यक्ष नंदराम जाखड़, उमराव खंा भाटी, पटवार संघ अध्यक्ष प्रभुदयाल कड़ेला, गिरदावर रोशनलाल मीणा, एएसआई जीवराजसिंह, परचून एसोसिएशन अध्यक्ष श्यामसुंदर रिणवा, बार संघ के भागराम नाई, रवि सारस्वत, जिला वक्फ बोर्ड कमेटी सदस्य हाफिज इरशाद, ओम प्रकाश मेघवाल सहित अनेक ग्रामीण, समाजसेवी, राजनेता इत्यादि उपस्थित थे।

दिल्लू खान कोहरी
9928672786

error: Content is protected !!