लापरवाही पाए जाने पर मेट को हटाया

zzzफ़िरोज़ खान
बारां । मझौला में चल रहे मनरेगा कार्यस्थल का निरक्षण किया । इस दौरान कार्यस्थल पर श्रमिक व मेट नदारद थे । मनरेगा सहायक कार्यक्रम अधिकारी महिपाल मीणा ने बताया कि सोमवार को नवीन तलाई निर्माण कार्य मुंडे वाली तलाई मझौला में 122 श्रमिकों की मस्टररोल चल रही है । जिस पर 3 मेट कार्यरत है । मगर मोके पर मेट सहित श्रमिक उपस्थित नही मिले । इस पर मेट रुक्मणी को लापरवाही पाये जाने पर हटा दिया गया । वहीं 9 दिन काम होने पर टास्क के अनुसार काम नही मिला । निरक्षण में जेटीओ मधुसूदन शर्मा, बीएफटी संजय कश्यप थे । वही मेटो को चेतावनी दी कि आगे से किसी तरह की लापरवाही नही होना चाहिए ।

error: Content is protected !!