मरीजों एवं उनके परिजनों को नहीं हो परेशानी-भाकर

bikaner samacharbikaबीकानेर। सेवारत चिकित्सकों के अवकाश पर जाने के दौरान वैकल्पिक व्यवस्थाओं को लेकर सोमवार को कार्यवाहक जिला कलक्टर यशवंत भाकर की अध्यक्षता में बैठक हुई।

बैठक में अतिरिक्त कलक्टर (नगर) शैलेन्द्र देवड़ा, उपखण्ड अधिकारी एनआर सैनी, पीबीएम अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. अजय कपूर, कोठारी मेडिकल रिसर्च सेंटर के दिनेश आचार्य, डॉ. ओपी श्रीवास्तव, होम्यो चिकित्साधिकारी डॉ. जगदीश सेवदा, आयुर्वेद अधिकारी डॉ. राधेश्याम इंदौरिया, रेलवे अस्पताल के डॉ. बीएल मीणा, एएसजी हॉस्पिटल के सुरेन्द्र चौधरी, एमएन हॉस्पिटल के अजय कुमार आदि मौजूद थे।

इस अवसर पर भाकर ने कहा कि सेवारत चिकित्सकों के अवकाश पर जाने के दौरान मरीजों एवं उनके परिजनों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। निजी चिकित्सालय भी इस व्यवस्था में भागीदारी निभाएं। उन्होंने कहा कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत पंजीकृत अस्पतालों द्वारा अपने-अपने चिकित्सालयों में मरीजों के लिए प्रभावी व्यवस्था की जाए। उन्होंने बताया कि निजी चिकित्सालयों के चिकित्सकों को विभिन्न डिसपेंसरियों में व्यवस्थार्थ लगाया जाएगा। इसके लिए उन्होंने निजी चिकित्सालयों से सूची उपलब्ध करवाने की अपील की।

रेलवे हॉस्पिटल के डॉ. मीणा ने बताया कि आमजन को परेशानी नहीं हो, इसे ध्यान रखते हुए रेलवे द्वारा रेलवे स्टेशन के पास तथा लालगढ़ स्थित हॉस्पिटल में भी विशेष व्यवस्था की गई है। मरीज चाहें तो इन चिकित्सालयों से भी स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं। बैठक में विभिन्न फ्लेगशिप योजनाओं की प्रगति, संपर्क पोर्टल के प्रकरणों, मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान (शहरी) की समीक्षा की गई। भाकर ने कहा कि प्रमुख दस विभाग, जिनके संपर्क पोर्टल पर सर्वाधिक प्रकरण लंबित हैं, उन्हें पत्र प्रेषित किए जाएं।

जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित

चिकित्सा विभाग के अधीन कार्यरत सेवारत चिकित्सकों के अवकाश पर चले जाने के मद््देनजर जिला कलक्टर कार्यालय के कमरा नम्बर 5 में सोमवार से जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है।

कार्यवाहक जिला कलक्टर यशवंत भाकर ने बताया कि नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 0151-2226031 हैं। इसके माध्यम से आमजन को हरसंभव चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने, आवश्यक सूचना एवं मार्गदर्शन प्रदान करने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में कार्यरत जिला स्तरीय ईओसी नियत्रण कक्ष के कार्मिक अपने कार्य के साथ-साथ चिकित्सा नियंत्रण कक्ष का कार्य भी करेंगे। नियंत्रण कक्ष प्रथम पारी में प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक, द्वितीय पारी में दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक तथा तृतीय पारी में रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक कार्यरत रहेगा।

की गई वैकल्पिक व्यवस्था

राज्य में सेवारत चिकित्सकों के सामूहिक त्यागपत्र/हड़ताल/कार्य बहिष्कार के दौरान सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था की गई है।

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य द्वारा इस संबंध में जारी आदेशानुसार वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में संभाग के विभिन्न जिला अस्पतालों में विशेषज्ञ चिकित्सकों को लगाया गया है। उन्होंने बताया कि डॉ वीर बहादुर सिंह तथा डॉ सुवाराम सैनी को चूरू, डॉ धर्मवीर जाजड़ा को रतनगढ़, डॉ श्यामलाल मीणा, डॉ रामबाबू मीणा डॉ मूलचंद खीचड़ तथा डॉ रमेश को श्रीगंगानगर, डॉ अखिल गुप्ता, डॉ रमेश कुमार, डॉ रमेश चंद्र तथा डॉ महिपाल सिंह को हनुमानगढ़ जिला चिकित्सालय में लगाया गया है।

एसडीएम राजकीय जिला अस्पताल में डॉ उम्मेद सिंह, डॉ राहुल गुप्ता, डॉ धर्मेन्द्र त्यागी, डॉ पीयूष बंसल, डॉ संजीव कुमार छाबड़ा, डॉ मदन गोपाल चौधरी व डॉ सारिका स्वामी, डॉ अस्मिता नायक, डॉ सुरेन्द्र चौपड़ा, डॉ सपना बावेजा, डॉ राजीव नारायण पुरोहित तथा डॉ गीता सोलंकी में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत लगाया गया है।

इसी प्रकार राजकीय शहरी स्वास्थ्य केन्द्र गंगाशहर में डॉ विनोद कुमार असवाल, डॉ तेजकरण सैनी, डॉ संतोष चाण्डक, डॉ खुशबू जोशी तथा डॉ मनीष अग्रवाल विशेषज्ञ के रूप में सेवाएं देने के आदेश जारी किए गए हैं। वहीं लूणकरनसर अस्पताल में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ अनंत शर्मा, महाजन में दंत रोग विशेषज्ञ डॉ नितिन सोनी, नोखा में जनरल सर्जरी विशेषज्ञ डॉ गौरव एन. बैद, कोलायत में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ नवाब अली, खाजूवाला में टीबी एंड चेस्ट विशेषज्ञ डॉ जयकिशन खत्री, पूगल में मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ कपिल चाहर व श्रीडूंगरगढ़ में मनोरोग विशेषज्ञ डॉ हरफूल सिंह को नियुक्त किया गया है।
– मोहन थानवी

error: Content is protected !!