आवासों की किश्तें रुकी हुई

baran samacharफ़िरोज़ खान
बारां 10 नवंबर । पुर्व में स्वीकृत आवासों की किश्तों का अभी तक भी नही हुआ भुकतान । इस कारण लाभार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । स्वास गांव के गंगा खेरुआ की तीसरी किश्त, भंवरी की दूसरी किश्त, कुसमा की तीसरी किश्त का भुकतान अभी तक भी नही हुआ है । इसी तरह डूडावर गांव के गोपाल सहरिया को दूसरी किश्त, कमल को दूसरी किश्त, का भुकतान नही मिला है । इन्होंने बताया कि 2014-15 में इनको आवास स्वीकृत हुए थे । समरानीया निवासी कैलाशी बाई, सिया बाई, सीता बाई को प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास स्वीकृत हुए थे और इन्होंने निर्माण कार्य भी करवा लिया मगर किश्त के अभाव में आगे के काम रुका हुआ है । उन्होंने बकाया किश्तों का भुकतान करने की मांग की है । इस सम्बंध में कार्यवाहक विकास अधिकारी छुट्टनलाल मीणा ने बताया कि इस तरह का मामला मेरी जानकारी में नही है । फिर भी किसी लाभार्थियों का भुकतान बकाया है तो इनको जल्द ही भुकतान करवाया जावेगा ।

error: Content is protected !!