स्कूल मेले में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

bikaner samacharबीकानेर। स्थानीय बाल गोविन्द ा् स्कूल की ओर से बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से स्कूल मेले का आयोजन किया। जिसमें बच्चों की ओर से चित्रकला,हस्तलेखन व डांस की विभिन्न प्रतियोगिताओं के जरिये अपने हुनर का प्रदर्शन किया। मेले का शुभारंभ श्रीलाल चांडक व भैरूरतन चांडक ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्राचार्य ममता चांडक ने बताया कि कार्यक्रम में बतौर अतिथि विधायक डॉ गोपाल जोशी,अतिरिक्त जिला कलक्टर शैलेन्द्र देवड़ा,मोटीवेशनल गुरू गौरव बिस्सा,गोकुल जोशी,जर्नादन कल्ला व डी पी पच्चीसिया उपस्थित रहे। समारोह के दौरान विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों ने अनेक प्रस्तुतियां दी। जिनके विजेताओं को अतिथियों की ओर से पुरस्कृत किया गया। स्कूल संचालक विजय कुमार ने बताया कि मेले में खाने-पीने की स्टॉल लगाई गई। साथ ही विभिन्न प्रकार के खेल भी बच्चों को खिलाएं गये। इस अवसर पर विधायक डॉ गोपाल जोशी ने इस प्रकार के कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि स्कूलों में पढ़ाई के साथ साथ सह शैक्षणिक गतिविधियों के चलते बच्चों का सर्वागिण विकास होता है। गौरव बिस्सा ने ऐसे आयोजन का प्रतिभाओं को निखारने का एक अच्छा मंच बताया। एडीएम शैलेन्द्र देवड़ा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से बच्चों में क्रियेटीविटी तो बढ़ती है। साथ ही उनकी छिपी हुई प्रतिभा भी बाहर आती है। अंत में मनोज बिहाणी ने आये हुए सभी अतिथियों व अभिभावकों का आभार जताया।

error: Content is protected !!