अकादमी अध्यक्ष को राज्य मंत्री स्तर का दर्जा सिन्धी संगठनों द्वारा स्वागत

sindhi acedamy logo 1जयपुर, 13 नवम्बर (वि.)। राज्य सरकार द्वारा राजस्थान सिन्धी अकादमी के अध्यक्ष श्री हरीश राजानी को राज्य मंत्री स्तर का दर्जा दिये जाने पर विभिन्न सिन्धी संगठनों द्वारा 13 नवम्बर, 2017 को अकादमी कार्यालय में स्वागत किया गया।

अकादमी सचिव ईश्वर लाल मोरवानी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा सिन्धी भाषा, साहित्य, कला एवं संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्द्धन हेतु वर्ष 1979 में की गई। अकादमी स्थापना के बाद पहली बार राज्य सरकार द्वारा अकादमी अध्यक्ष को राज्य मंत्री स्तर का दर्जा दिये जाने पर एवं उनके जयपुर आगमन पर सिन्धी समाज के विभिन्न संगठनों द्वारा अकादमी कार्यालय में श्री हरीश राजानी का स्वागत किया गया।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि अकादमी अध्यक्ष को राज्य मंत्री स्तर का दर्जा देने से न सिर्फ सिन्धी समाज अपितु साहित्य जगत में भी एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है। इससे अकादमी की योजनाओं की क्रियान्विति में भी सिन्धी समाज/साहित्यकारों की निश्चित रूप से भागीदारी बढे़गी। इस अवसर पर सर्वश्री नारायण दास केवलानी, चन्द्र वरयानी, जेठानन्द ठारवानी, श्रीमती मधु कालानी, श्रीमती गीता सन्तानी, श्री नवलराय गुरनानी, गोबिन्द वरन्दानी, महेश शास्त्री, गोबिन्दराम शामनानी एवं समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

error: Content is protected !!