असफलता सफलता की तरफ ले जाती है – नथमल डिडेल

manchaaseen athtiव्यक्ति को जीवन में सफल होने के लिए असफलता से नही घबराना चाहिए.पूरी लगन और निष्ठा से अपने प्रयास और परिश्रम जारी रखने चाहिए वह निश्चित रूप से सफलता प्राप्त करेगा.विद्याथियों को अपने करियर का लक्ष्य निर्धारित करके आगे बढ़ना चाहिए और उस लक्ष्य की प्राप्ति हेतु अपना शत प्रतिशत प्रयास करना चाहिए ऐसा करने से उसको सफल होने से लोई नही रोक सकेगा.ये विचार आज भारतीय कम्पनी सचिव संस्थान के एन आई आर सी के बीकानेर चैप्टर द्वारा स्थानीय तेरापंथ भवन में आयोजित विद्यार्थी समागम के अवसर पर स्कूलों और कॉलेजों के हज़ारों छात्रों के समुख मुख्य अथिथि के रूप में माध्यमिक शिक्षा निदेशक श्री नथमल डिडेल ने व्यक्त किये.इस अवसर पर विशिस्ट अथिथि के रूप में मध्यमिक शिक्षा के ही संयुक्त निदेशक श्री विजय shankashankar शंकर आचार्य ने कहा कि अपनी पढ़ाई के साथ ही रोजगार सम्बंधित जागरूकता रखनी चाहिये उनको अपने गुरुजनों और विशेषज्ञों सेअपने लिए समय समय पर रोजगार के सम्बन्ध में जानकारी लेते रहना चाहिए और उसके अनरूप तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. दूसरे विशिस्ट अथिति के रूप में संस्थान के एन आई आर सी के चेयरमैन श्री धनंजय शुक्ला ने बताया कि आज के परिवेश में कम्पनी सचिवों की मांग तेजी से बढ़ रही है उन्होंने प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा व्यवसाय को सर्ल्लता पूर्वक चलाने के सम्बन्ध में हाल ही में कम्पनी कानून और अन्य कानूनों में किये गये बदलावों कि चर्चा की उन्होंने कहा कि इन बदलावों के कारण कम्पनी सचिवों की मांग में तेजी से वृद्धि हुई है.इस मांग की पूर्ति के लिए कम्पनी सचिव कोर्स करने वालों के लिए रोजगार के अवसरों और छेत्रों में काफी बढ़ोतरी हुई है.
कार्यक्रम के प्रारम्भ में बीकानेर चैप्टर के चेयरमैन सी एस नारायण डागा ने कार्यक्रम की उपयोगिता पर प्रकाश डाला और बीकानेर चैप्टर द्वारा कम्पनी सचिव पेशे को बढ़ावा देने के लिए आयोजित कार्यक्रमों कि चर्चा की.इस समागम के समन्वयक सी एस अनिमेष सुथार ने सभी अथिथियों और संस्थाओं से आये छात्रों और संकाय सदस्यों का स्वागत किया. समागम के प्रथम तकनिकी सत्र को संबोधित करते हुए सी एस निखिल माहेश्वरी ने कहा कि आज के दौर में कम्पनी सचिव का कोर्स कम से कम फीस और कम समय में किया जाने वाला पेशेवर कोर्स हैइसमे व्यापक रोजगार संभावनाएं है यह कोर्स करके कम्पनी में जॉब किया जा सकता है और चाहें तो अपना ऑफिस शरू करके कई कम्पनियों को कानूनों के अनुपालन के सम्बन्ध में सलाह देकर अच्छा पारश्रमिक और पैकेज प्राप्त किया जा सकता है.
दूसरे तकनिकी सत्र में कॉर्पोरेट ट्रेनर और सुप्रशिध मोटिवेशन गुरु श्री सुनील केशवानी ने कहा कि सगालता के लिए आत्मविश्वास बहुत जरूरी है.उन्होंने जीवन में ख़ुशी को सबसे जरूरी बाताया और व्यवहारिक उदाहरणों और क्रियाओं द्वारा खुश रहने और जीवन जीने कि कला की जानकारी दी.उनके व्याख्यान में की गई क्रियाओं में छात्रों ने बढ़ चढ़ कर सहभागित की. इस समागम में बीकानेर चैप्टर के कार्यकारिणी सदस्य सी एस सुरेन्द्र हर्ष काउंसलर डॉ. अजय जोशी और सीस नकुल शर्मा ने भी विचार व्यक्त किये.कार्यक्रम का संचालन रविन्द्र हर्ष ने किये आभार ज्ञापन चैप्टर की सचिव सी एस.रीना बाला ने किया.
सी एस नारायण डागा
चेयरमैन

error: Content is protected !!