सिंधी भाषा मान्यता स्वर्ण जयंती रथयात्रा दिसंबर में बीकानेर में निकलेगी

IMG-20171120-WA0001बीकानेर। स्थानीय सिंधी झूलेलाल पवन पूरी मन्दिरमें भारतीय सिंधु सभा बीकानेर इकाई के द्वारा जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में सिंधी भाषा की मान्यता के 50 वर्ष पूर्ण होने पर स्वर्ण जयंती वर्ष के रूप में मनाने का निर्णय लिया। सिंधी समाज के द्वारा दिसम्बर में आयोजित रथ यात्रा के विषय पर बैठक में विस्तार से चर्चा हुई। कार्यक्रम की शुरूवात भारतीय सिंधु सभा के किशन सदारंगानी ने स्वर्णजयंती वर्ष की तैयारियों को लेकर अपने विचार रखे। भारतीय सिंधु सभा के संगठन के प्रदेशमंत्री महेन्द्र तीर्थानी ने विषय की रूपरेखा को विस्तार से बताया। उन्होने बताया कि सिंधी भाषा के 50 वर्ष पूर्ण होने पर स्वर्णजयन्ती वर्ष रथ यात्रा प्रारम्भ कर दिसम्बर में मनाया जायेगा। साथ ही जोधपुर से पधारे हुये डॉ. प्रदीप गेहानी ने सिंधी भाषा की विचार गोष्ठी में विचार रखे। कार्यक्रम का सञ्चालन श्याम जी आहूजा ने किया। संभाग प्रभारी हासा नन्द मंगवानी , नानक हिदुस्तानि, पार्षद झामन लाल, लाल चन्द तुलस्यनी, विजय एलानी, टीकम पारवानी मानसिंह मामनानी,मोहन थानवी आदि ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में समाज के राजेश केशवानी, खेमचन्द खत्री, अशोक खत्री,अनिलडेंम्बला, गणेश सदारंगानी, राजू जी ,अशोक आसवानी व अनेकों सिंधी गणमान्य ने भाग लिया। किशन सदारंगानी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!