सीए विद्यार्थियों का ऑरियटेंषन प्रोग्राम का आगाज

DSC04435बीकानेर 20/11/17 ।। दि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड एकाउन्टेन्टस ऑफ इण्ड़िया की बीकानेर ब्रांच द्वारा षिववैली स्थित सीए संस्थान के भवन में 15 दिवसीय ऑरियटेंषन प्रोग्राम आज दिनांक 20.11.2017 को शुरू हुआ है। आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. चन्द्रषेखर श्रीमाली थे। उन्होने सीए विधार्थियों को कई उदाहरणों द्वारा अपने जीवन में सफल होने का बताया। जिसमें 55 सीए विधार्थी भाग ले रहे है, जो सीए प्रषिक्षण में जाने को तैयार हो रहे है।

इसी दौरान आज सीए सदस्यों व सीए विधार्थियों का ई-समाचार पत्र का भी अनावरण किया गया। जिसमें आगामी होने वाली गतिविधियों के बारें में बताया गया है।

आज ही सांय 3 बजे से 5 बजे तक सीए इंस्ट्ीट्यूट में दिवालियापन कोड 2016 पर सीए सदस्यों की कार्यषाला हुई। जिसमें दिल्ली से आये कम्पनी सेकै्रटरी श्री आनन्द चुरा ने दिवालियापन कानून के विभिन्न पहलूओं का अध्ययन सदस्यों के सामने रखा।

सीए किषना राम, बा्रंच सीकाया अध्यक्ष सीए माणकचन्द कोचर, सीए राजेष अग्रवाल, सीए अजय कुमार पुरोहित, सीए धीरज नौलखा बा्रंच उपाध्यक्ष सीए विरेंद्र सुराणा एवं सीए प्रियंका बाफना ने भी अपने विचार रखे।

बा्रंच अध्यक्ष सीए सुधीष शर्मा, ने सदस्यों का आभार व्यक्त किया एवं नये कानूनों पर इस तरह की चर्चा करवाते रहने का संकल्प दोहराया।
– मोहन थानवी

error: Content is protected !!