कस्बे में मुस्लिम समुदाय ने निकाला ईदमिलादुन्नबी का जुलुश

Untitledफ़िरोज़ खान
सीसवाली 2 दिसंबर । हज़रत मोहम्मद मुस्तफा साहब की यौमे पैदाइश पर कस्बे में जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलुश अहले जमात ईदगाह कमेठी के द्वारा निकाला गया । जुलूस मदरसा अनवारुल उलूम के वसीय मैदान से सुबह 10 बजे शुरू हुआ । जुलुश को को सदर रमजानी व् शहर काजी इशाक मोहम्मद अहले जमात ईदगाह कमेटी के सेकेट्री फिरोज खान तथा कार्यक्रम सदर शाहिद गहलोत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । इससे पुर्व स्वागत किया गया । जुलुश गोल चबूतरा, काजियों की मस्जिद, पुरानी सब्जी मंडी, रामदेव मोहल्ला, नसीब बाजार, प्रताप चौक बस स्टेंड, कोटा रोड नाका चुंगी, पेहट पाड़ा, नाइयों का चौक, सुभाष स्कूल, मदारपुरा मोहल्ला, अंता रोड, हरिजन बस्ती, होता हुआ वापस मदरसा अनवारुल उलूम के वसीय मैदान पर सम्पन्न हुआ । जहाँ सेकेट्री ने अहले जमात की और से पुलिस प्रसाशन व् मुस्लिम समाज का आभार प्रकट किया । जुलूस का जगह जगह मुस्लिम समाज ने फूलमालाओं से स्वागत किया तथा जगह जगह छबीले लगायी गयी । कस्बे को दुल्हन की तरह सजाया गया था । जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मद्दे नज़र क़स्बे व ग्रामीण अंचलों के घरों पर हरे परचम लगाये गए हैं । और गलियों व सड़कों पर हरे रंग की चमकीली पन्नी की छालरें लगाई गई हैं । मस्जिदों को भी सजाया गया । मुस्लिम कर्मचारियों की और से जुलुश में शामिल लोगों तबरुक तकसीम की गई । वही कांग्रेस जिला महासचिव एम इदरीस खान की और से पानी की व्यवस्था कर जुलुश का इस्तकबाल किया । मदारपुरा मोहल्ले में भी समाज के लोगो द्वारा तबरुक तकसीम की गई । जुलूस के बाद दोपहर को जलसे का कार्यक्रम हुआ जिसमें मदरसों के छोटे छोटे बच्चों ने नात व तकरीर पेश की ।

error: Content is protected !!