मनरेगा काम चालू करने की मांग

baran samacharफ़िरोज़ खान
बारां 7 दिसंबर । बीलखेड़ा डांग ग्राम पंचायत के गांव हरिनगर में लंबे समय मनरेगा काम बंद होने के कारण करीब 20 सहरिया परिवार पलायन कर गए है । आगोनि सहरिया व खारे सिंह ने बताया कि लंबे समय मनरेगा काम बंद पड़ा हुआ है । इस कारण लोगो के पास रोजगार नही है । ऐसे में लोग एमपी में पलायन कर गए है । उन्होंने बताया कि समय पर लोगो को रोजगार उपलब्ध नही करवाया गया तो जो लोग बचे हुए है वह भी पलायन कर जाएंगे । इन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत से कई बार मनरेगा काम चालू करने की मांग की जा चुकी है । उसके बाद भी अभी तक काम नही दिया जा रहा है । जाग्रत महिला संगठन की कल्याणी बाई ने बताया कि यह गांव पिछड़ा हुआ है और एमपी बॉडर पर बसा हुआ है । गांव में रोजगार नही होने के कारण कुछ लोग पलायन कर गए है और जो लोग बचे हुए उनको मनरेगा में रोजगार देने की मांग की है । मनरेगा सहायक कार्यक्रम अधिकारी महिपाल मीणा ने बताया कि ग्रामसेवक को निर्देश दिए है कि शुक्रवार को श्रमिकों की डिमांड लेकर तुरंत मस्टररोल जारी कर नवीन तलाई निर्माण कार्य पर काम चालू किया जावे ।

error: Content is protected !!