दिव्यांग बच्चे खले में बढायेंगे राजस्थान का गौरव

WhatsApp Image 2017-12-07 at 4.35.29 PMदिनाँक 07/12/2017 स्पेषल ओलम्पिक भारत के तत्वाधान में आयोजित रोलर स्केटिंग राश्ट्रीय खेल-कूद प्रतियोगिता में मीनू स्कूल चाचियावास के दिव्यांग बच्चे भाग लेंगे । संस्था निदेषक श्री राकेष कौषिक ने जानकारी देते हुए बताया की प्रतियोगिता हैदराबाद में दिनाँक 11 दिसम्बर से 16 दिसम्बर 2017 तक आयोजित होगी जिसमें दिव्यांग छात्र फाल्गुन चौहान व वषी उल्लाह खांन और मुख्य कोच के रूप मे रामेष्वर प्रजापति भाग लेंगे । राजस्थान के 5 बच्चों में मीनू स्कूल, चाचियावास के दो बच्चों का राश्ट्रीय खेलकूल प्रतियोगिता में चयन हुआ है । सचिव एवं मुख्य कार्यकारी , क्षमा आर.कौषिक ने बधाई देते हुए बताया की संस्था खेलों के माध्यम से निरन्तर बच्चो को आगे बढानें का कार्य कर रही है खेलों से षारीरिक व मानसिक विकास अच्छा होता है दिव्यांग बच्चों को भी खेलो के माध्यम से आगे बढ़ने का अवसर मिलना चाहिए।
इस कार्यक्रम के दौरान जस्ट डू इट ग्रुप दयानन्द महाविद्यालय अजमेर की और से अध्यक्ष विषाल सिंह रावत ने अल्पहार वितरित किया तथा मनप्रीत सिंह का जन्मदिन बनाकर बच्चों के साथ खुषियां बाँटी । इस कार्यक्रम में षुभंागी त्यागी,सोनल सिंह, अनिल सिखवाल,निषंात षर्मा,नरेन्द्र सिंह,भुपेन्द्र भाटी,सिमरनजीत कौर आदि जस्ट डू इट ग्रुप के सदस्य उपस्थित थे । अन्त में प्रधानाध्यापक ईष्वर षर्मा के द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया ।

error: Content is protected !!