अभिनन्दन एवं स्नेह मिलन समारोह

DSC_0259बाड़मेर शहर की स्थानीय आंबेडकर कॉलोनी में सर्व जाति द्वारा अभिनन्दन एवं स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया
इसमें युवा नेता आजाद सिंह राठौड़ के कांग्रेस पार्टी से जुड़ने पर उनका स्वागत , अभिनन्दन एवं सम्मान किया गया
इस कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर युवा उद्यमी हरीश धनदेव एवं डॉ. प्रदीप धनदेव उपस्थित रहे
कार्यक्रम में आजाद सिंह राठौड़ ने बुजुर्गों , युवाओं एवं बच्चों को संबोधित करते हुए कहा की “मैं आपकी हर संभव सहायता के लिए हर समय तत्पर हूँ एवं साथ ही युवाओं का राजनीति में सक्रिय रूप से भागीदारी निभाने के लिए आह्वान किया
आजाद सिंह ने जातिवाद मुक्त राजनीति एवं सभी को साथ ले कर चलने की भी बात कही
इस कार्यक्रम में उदाराम मेघवाल, बुट्लाराम बोस , हेमाराम बोस , मूलाराम पूनड़ ने साफा पहना कर आजाद सिंह का सम्मान किया एवं धन्यवाद ज्ञापित किया
इसके आलावा किशन लाल गर्ग, नेनाराम , जोधाराम , राऊ राम पंवार , नारायण सिंह बृजवाल ( अध्यक्ष – यूथ कांग्रेस, बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र ) ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत व सम्मान किया
भीखाराम बृज्वाल , किशन पंवार, खेताराम जी , गाजी खान , पुखराज पंवार , किशन कडेला , शंकर ख्याला, सोहनलाल जी (पार्षद) , राजू धनदेव , राजू लोहिया एवं ओम प्रकाश सेन सहित सैंकड़ों गणमान्य की उपस्थिति में समारोह का आयोजन हुआ
मंच संचालन फ़िरोज़ खान ने किया

error: Content is protected !!