’’साथ है विश्वास है… हो रहा विकास है’’

पूर्व प्रचार कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों को दी योजनाओं की जानकारी

DSCN9846बीकानेर,श्रीडुंगरगढ 17 दिसम्बर2017। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय बीकानेर इकाई द्वारा जिला प्रशासन, ग्राम पंचायत, विद्युत विभाग सहयोग से ’’साथ है विश्वास है… हो रहा विकास है’’ पर पूर्व प्रचार कार्यक्रम के तहत श्रीडुंगरगढ ब्लॅाक के जोधासर ग्राम पंचायत के झंझेऊ ग्राम में पं0दीनदयाल ग्रामीण विद्युती करण योजना के साथ ही केन्द्र सरकार द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
गांव के गवाड में आयोजित पूर्व प्रचार अभियान के दौरान संरपच प्रतिनिधि कल्याण सिंह ने कहा कि स्वच्छता और स्वास्थ्य एक दूसरे के पूरक है। घर और गांव में जितनी साफ सफाई रहेगी। उतना ही गांव में रहने वाले लोग स्वस्थ और तन्दुरूस्त रहेगे । हम सभी को अपने गांव को स्मार्ट एवं सुन्दर गांव बनाने की दिशा में कार्य करना होगा। इस अवसर पर सहायक अभियन्ता-1 विद्युत विभाग श्रीडुंगरगढ बाबू लाल ने पूर्व प्रचार अभियान के तहत आयोजित प्रचार कार्यक्रम को संबोन्धित करते हुये कहा कि दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रो के लोगो को बिजली की पहुच सुलभ बनाने के लिए केन्द्र सरकार की पं0दीनदयाल ग्रामीण विद्युती करण योजना मील का पत्थर साबित होगी।कार्यक्रम में क्षेत्राय प्रचार निदेशालय द्वारा मुद्रा योजना. स्कील इन्डिया. सामाजिक सुरक्षा योजनाओं. अटल पेंशन योजना. डिजिटल इन्डिया. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना प्रधानमंत्रा उज्जवला योजना सहित अनेक योजनाओ की जानकारी प्रदान की गयी।कार्यक्रम मे समाज सेवी महेन्द्र सिंह, चन्द्र भानू जोशी आदि उपस्थित रहे।

क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय कार्यालय के प्रभारी रमेश स्वामी ने बताया कि मुख्य कार्यक्रम दिनांक 21 दिसम्बर को प्रातः 10ः00 बजे से सामुदायिक भवन ,मुख्य गवाड,झंझेऊ में आयोजित किया जायेगा जिसमें ग्रामीणों को केन्द्र सरकार व राज्य सरकार की शीर्ष जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं स्टॉल के माध्यम से सेवाए देकर लाभान्वित किया जायेगा। कार्यक्रम में बैंक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, डाक विभाग, आयुर्वेद विभाग, रसद विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, आर.एस.एल.डी.सी, आरसेटी इत्यादि विभाग कार्यक्रम में स्टॉल के माध्यम से सेवाएं प्रदान करेंगें।
– मोहन थानवी

error: Content is protected !!