हजारों दर्शकों ने देखी और समझी पशुपालन की तकनीकें

_DSC0148बीकानेर, 17 दिसम्बर। राजस्थान सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रविवार को फोर्ट स्कूल मैदान में आयोजित सुराज प्रदर्शनी में वेटरनरी विश्वविद्यालय के प्रदर्शनी स्टॉल में हजारों लोगों ने स्वदेशी गौवंश की विभिन्न नस्लों, पशुपालन की विभिन्न तकनीकों एवं वैज्ञानिक पशुपालन के तौर- तरीकों को देखा और समझा। समारोह के मुख्य अतिथि जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्राी डॉ. रामप्रताप ने राजुवास द्वारा तैयार चारे की ईंट, चारा कुट्टी मशीन और यूरियां मोलासिस मिनरल ब्लॉक की भी जानकारी ली। उन्होंने स्वदेशी गोवंश के स्वास्थ्यवर्धक एवं पौष्टिक ए -2 दूध के महत्व और सर्वाधिक मांग की पूर्ति के लिए राजूवास के वैज्ञानिक प्रयासों की सराहना की।
केन्द्रीय जल संसाधन राज्य मंत्राी श्री अर्जुन राम मेघवाल, संसदीय सचिव डॉ. विश्वनाथ मेघवाल सहित अनेक जनप्रतिनिधियों एवं आमजन ने भी पशुपालन की वैज्ञानिक तकनीकों और गोवशं सवर्द्धन उपायों का अवलोकन किया। वेटरनरी विश्वविद्यालय के प्रसार शिक्षा निदेशक प्रों. ए पी सिंह ने उन्हें जानकारी दी। प्रदर्शनी को बडी संख्या में पहुंचे किसानो, पशुपालकों ने अवलोकन किया। प्रदर्शनी में राज्य में पाए जाने वाले गौवंश की 6 प्रमुख नस्लों के मॉडल एवं उत्पादन कार्यों को दर्शाया गया। प्रदर्शनी स्टॉल में कियोस्क एवं विडियों फिल्मों का प्रसारण करके राजूवास के वैज्ञानिकों प्रकाशनों का भी वितरण किया गया। प्रसार शिक्षा के सहायक आचार्य डॉ0 अतुल शंकर अरोडा ने दर्शकों को जानकारी दी। इससे पूर्व प्रातः वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी आर छींपा ने प्रदर्शनी स्थल का निरीक्षण कर उचित दिशा निर्देश दिए।

error: Content is protected !!