राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य भाजयुमो से मिले संभाग प्रभारी तनुज सारस्वत

25437505_289676698221763_664948993_nआज दिनांक 17.12.2017 को निधिशेखर शर्मा प्रदेष प्रभारी और राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा के बीकानेर आगमन पर भाजयुमो बीकानेर संभाग प्रभारी तनुज सारस्वत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उनका बीकानेरी साफा एवम् माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया। इस कार्यक्रम में राघव पारीक, रविन्द्र जाजड़ा, सुनील सोनी, शेखर पेड़ीवाल, राहुल पारीक,गोविन्द सारस्वत, अमित करनानी, राजू पारीक सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

error: Content is protected !!