गणतंत्रा दिवस की पूर्व तैयारियों का लेकर बैठक आयोजित

IMG_20171218_150109बीकानेर, 18 दिसम्बर। गणतंत्रा दिवस समारोह की पूर्व तैयारियों को लेकर सोमवार को जिला कलक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई।
जिला कलक्टर ने कहा कि सभी विभाग निर्धारित समय पर सभी तैयारियां सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि मुख्य समारोह राजकीय डॉ. करणीसिंह स्टेडियम में आयोजित होगा। मुख्य अतिथि द्वारा प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। विभिन्न विभागों में प्रातः 7 से 8 बजे तक, जिला कलक्टर निवास पर प्रातः 7ः30 बजे तथा कलक्ट्रेट में 8 बजे ध्वजारोहण होगा। इसके बाद परेड निरीक्षण तथा मार्च पास्ट की सलामी होगी। मार्च पास्ट में पुलिस, बोर्डर एवं अरबन होमगार्ड, तीसरी एवं दसवीं आरएसी बटालियन, एनसीसी छात्रा एवं छात्रा, स्काउट, गाइड, सोफिया एवं बीबीएस स्कूली की टुकड़ियां भाग लेंगी। राज्यपाल के संदेश का पठन अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) द्वारा किया जाएगा।
गुप्ता ने बताया कि समारोह के दौरान विद्यार्थियों द्वारा सामूहिक लोक नृत्य, भारतीयम्, व्यायाम एवं योग प्रदर्शन किए जाएंगे। इसके लिए 17 से 24 जनवरी तक पूर्वाभ्यास होगा। उन्होंने पुलिस, सार्वजनिक निर्माण, नगर निगम, यूआइटी, सीएमएचओ, उरमूल डेयरी, आरटीओ, पीएचइडी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय समारोह में पुरस्कृत होने के लिए 20 जनवरी तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन किया जा सकेगा। इसके लिए कमेटी का गठन किया गया। उन्होंने बताया कि गणतंत्रा दिवस की पूर्व संध्या पर रवीन्द्र रंगमंच में सांस्कृतिक संध्या, मुख्य समारोह के बाद सर्किट हाउस में स्नेह मिलन समारोह तथा सायं 4 बजे राजकीय फोर्ट सीनियर सैकण्डरी स्कूल में स्काउट एवं गाइड रैली आयोजित की जाएगी।
प्रदर्शित होंगी झांकियां
मुख्य समारोह के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। जिला कलक्टर ने बताया कि साक्षरता एवं सतत शिक्षा, सर्व शिक्षा अभियान, वन विभाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, नगर निगम, जिला उद्योग केन्द्र, नगर विकास न्यास, पीएचइडी, जिला परिषद एवं कृषि विभाग के अलावा इस बार परिवहन विभाग एवं ट्रेफिक पुलिस द्वारा भी झांकी निकाली जाएगी। उन्होंने सभी झांकियों की विषय वस्तु की जानकारी 20 जनवरी तक उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) यशवंत भाकर, अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) शैलेन्द्र देवड़ा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) पवन कुमार मीणा, नगर निगम उपायुक्त राष्ट्रदीप यादव, आरएसी की दसवीं बटालियन के डिप्टी कमांडर नरेन्द्र कुमार, डीएसओ गौतम चंद जैन, पीएचइडी के अधीक्षण अभियंता दीपक बंसल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
—–
खोलिया 21 दिसम्बर को करेंगे जनसुनवाई
बीकानेर, 18 दिसम्बर। राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष विकेश खोलिया 20 दिसम्बर को सायं 6ः30 बजे तारानगर से प्रस्थान कर रात्रि 8ः15 बजे बीकानेर पहुंचेंगे। वे 21 दिसम्बर को प्रातः 11ः15 बजे कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जनसुनवाई करेंगे। इसके बाद दोपहर 3 बजे सड़क मार्ग से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
—–
23 को बीकानेर पहुंचेगा 25 सदस्य दल
बीकानेर, 18 दिसम्बर। आंध्रप्रदेश विधानसभा की पब्लिक अंकाउट्स कमेटी का 25 सदस्य दल 20 से 25 दिसम्बर तक जयपुर, जोधपुर, बीकानेर व जैसलमेर के दौरे पर रहेगा। यह दल 23 दिसम्बर को बीकानेर पहुंचेगा।
—-
शतरंज प्रतियोगिता 27 से
बीकानेर, 18 दिसम्बर। खेल लेखक एवं समीक्षक झंवर लाल व्यास ‘रंगीला’ की स्मृति में बारहवीं जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता 27 से 29 दिसम्बर तक नत्थूसर गेट के बाहर स्थित नालंदा सीनियर सैकण्डरी स्कूल में आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता संयोजक एडवोकेट जुगल किशोर व्यास ने बताया कि विभिन्न वर्गों में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता के लिए आवेदन 20 से 25 दिसम्बर तक आचार्य चौक स्थित रंगीला फाउंडेशन कार्यालय और नालंदा स्कूल से प्राप्त किए जा सकेंगे। विजेताओं को रंगीला की पुण्यतिथि के अवसर पर 3 जनवरी को पुरस्कृत किया जाएगा।

error: Content is protected !!