स्वास्थ्य विभाग साॅशियल मिडीया पर लहरा रहा है परचम

फेसबुक ने विभाग के बीएसबीवाई राजस्थान एवं एनएचम राजस्थान का अधिकारीक एफबी पेज किया वेरीफाई।

nhm and bsby fb page veryfiedबीकानेर, प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारीयों ओर कार्मिकों की साॅशियल मिडीया पर उनकी सक्रियता से जनता को जागरूक करते रहने एवं स्वास्थ्य से जुडी विभिन्न योजनाओं की जानकारी समय समय पर आम जन को प्रदान करने वाले सामाजिक प्रयासों को देखकर विश्वस्तरीय प्रतिष्ठित वेबसाईट फेसबुक ने उनके प्रयासांे पर अपनी मूहर लगाई है। स्वास्थ्य विभाग के कार्मिक विनय थानवी ने बताया कि राजस्थान सरकार में चिकित्सा विभाग के सचिव एवं प्रबंध निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन राजस्थान, नवीन जैन द्वारा किये जा रहे नवाचारों एवं समय के साथ साथ लिए गये सकारात्मक निर्णयों के कारण फेसबुक ने भी स्वास्थ्य विभाग के दो अधिकारीक एफबी पेज बीएसबीवाई राजस्थान एवं एनएचएम राजस्थान को अपनी तरफ से वेरीफाई कर दिया गया है अर्थात ब्लू टीक लगाकर सरकारी प्रयासों पर विश्वास जताया है।

राज्य सरकार एवं उनके उच्चाधिकारीयों द्वारा फेसबुक के माध्यम से विभाग की योजनाओं के बारे में अवगत करवाना, जागरूकता फैलाना तथा जनता से सीधा संपर्क बनाए रखना अच्छी पहल है। आपको बता दे की फेसबुक पेज वेरीफाई होने का मतलब है कि उस पेज पर अपलोड होने वाली समस्त जानकारी विश्वसनीय एवं अधिकारीक होती है।

बीएसबीवाई राजस्थान का अधिकारीक फेसबुक पेज का लिंकः
https://www.facebook.com/BSBYRajasthan/

एनएचएम राजस्थान का अधिकारीक फेसबुक पेज का लिंकः
https://www.facebook.com/NHMRajasthanofficial/

VinayThanvi
8696352873

error: Content is protected !!