इनरव्हील क्लब अन्ता ने बांटे गर्म स्वेटर

IMG-20171220-WA0020अन्ता :- इनरव्हील क्लब अन्ता द्वारा एनटीपीसी परिसर के बहार काचरी रोड पर स्थित आंगन बाड़ी केंद्र के समस्त 25 छात्र छात्रावो को कड़ाके की इस सर्दी से बचाव हेतु गर्म ऊनी स्वेटर उपलभ्ध करवाए १ ऊनी स्वेटर पा कर बच्चो के चेहरे खिल उठे और उन्होंने उसी समय स्वेटर पहन लिए १ आँगन बाड़ी केंद्र पर पहुंचने पर केंद्र संचालिका श्रीमती मधु यादव ने समस्त क्लब सदस्यों का स्वागत किया और समय समय पर बच्चो को पाठ्य सामग्री और अन्य जरूरी वस्तुए उपलभ्ध करवाने पर क्लब का धन्यवाद दिया १ इस अवसर पर बोलते हुए क्लब अध्यक्ष श्रीमती अंजुम अशफाक ने कहा की इस आंगन बाड़ी केंद्र पर ज्यादातर बच्चे कालबेलिया और बंजारा जाती के हे जो गरीबी रेखा के नीचे झुग्गियों में जीवन यापन कर रहे हे ऐसे लोगो की मदद करना हमेशा से क्लब का उद्धेश्य रहा हे ,क्लब ओ.एस.डी.श्रीमती सुमित्रा गोचर ने कहा की नर सेवा नारायण सेवा हे और इश्वर ने अगर किसी इंसान को देने लायक बनाया हे तो उसे अवश्य ही समाज के काम आना चाहिए १ समस्त 25 स्वेटर क्लब को क्लब अध्यक्ष श्रीमती अंजुम अशफाक और श्रीमती सुमित्रा गोचर ने उपलभ्ध करवाए १ क्लब सदस्य श्रीमती वंदना वर्मा ने बच्चो को टोफिया बांटी और गेम खिलाये १ क्लब सदस्य श्रीमती प्रेमलता खत्री ने बच्चो को साफ सफाई का ध्यान देने पर व्याख्यान दिया १
इस अवसर पर क्लब सदस्य श्रीमती ममता माहवार , संतोष चोधरी ,मंजुला हंसदा ,पूनम हाडा , प्रेमलता राजवंशी भी मोजूद रही १

error: Content is protected !!