तो मुसीबते खुद ब खुद रास्ते से हट जाती है

zयदि व्यक्ति के मन में कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो मुसीबते खुद ब खुद रास्ते से हट जाती है | यह साबित कर दिखाया है देव एजुकेशन की टीम ने |
संस्था की ओर से संचालित होने वाले निशुल्क शिक्षा कार्यक्रम उम्मीद जिसकी शुरुआत एक छोटे से जिले से हुई , आज उस कार्यक्रम में देश के ज्यादतर बड़े राज्यों के लोग बढ़ चढ़ के हिस्सा ले रहे है , और निर्धन मेधावी छात्र छात्रों को निशुल्क उच्च शिक्षा देने का बीड़ा उठा रहे है |
आगे आये कई समाजसेवी और शिक्षक
संस्था की तरफ से संचालित इस कार्यक्रम की गुणवत्ता को समझते हुए देखते ही देखते कई समाजसेवी इस मुहीम में शामिल हो रहे है | साथ ही विभिन्न राज्यों और जिलों के शिक्षक इस मुहिम को आगे बढ़ाने में बखूबी योगदान दे रहे है |

इसलिए शुरू हुई ये मुहीम
शुरूआती बातचीत में देव एजुकेशन के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अमितेश वर्मा ने बताया की मेरी प्राथमिक शिक्षा बिहार के एक छोटे से जिले से संपन्न हुई , और शिक्षा में संसाधनों के महत्व को मै बखूबी समझता हूँ | लेकिन इतने सालो बाद भी आधुनिकता के इस परिवेश में आज भी बहुत से ऐसे राज्य है जहाँ मेधावी छात्र सुविधा के अभाव में सफलता हासिल करने से वंचित रह जा रहे है , इस कार्यक्रम का मूल सिद्धांत वैसे प्रतिभा को सामने लाना है जो संसाधनों के आभाव में उच्च शिक्षा हासिल नहीं कर प् रहे है |

हर वर्ष दे रहे हजारो को निशुल्क शिक्षा
देव एजुकेशन के उम्मीद कार्यक्रम के माध्यम से हर वर्ष हजारो की संख्या में बीटेक , एम् बी ए नर्सिंग फार्मेसी जैसे उच्च पेशेवर कोर्सो में निशुल्क सीट देश के अग्रणी कॉलेजो में उपलब्ध कराई जा रही है |

कैसे करे शुरुआत
यह योजना जितनी ही बहुमूल्य है इसे पाना उतना ही सरल बनाया गया है , छात्र संस्था की आधिकारिक वेबसाइट ववव.देविंदीअ,ऑर्ग पर जा कर रेजिट्रेशन फॉर्म हासिल कर सकते है या प्रत्येक जिला में बनाये गए सेण्टर से उस जिला के जिला कॉर्डिनटेर के माध्यम से फॉर्म प्राप्त कर सकते है |
अत्याधिक जानकारी के लिए देव एजुकेशन की हेल्पलाइन नंबर ९८१०४७३६९६ पर मिस्ड कॉल कर के भी छात्र जानकारी जुटा सकते है |

error: Content is protected !!