सिन्धी अकादमी द्वारा मासिक अदबी गोष्ठी का आयोजन

IMG_20171226_174427जयपुर, 26 दिसम्बर (वि.)। राजस्थान सिन्धी अकादमी द्वारा झालाना संस्थानिक क्षेत्र स्थित कार्यालय ’’अकादमी संकुल’’ में मंगलवार, 26 दिसम्बर, 2017 को मासिक साहित्यिक (अदबी) गोष्ठी का आयोजन किया गया।

अकादमी सचिव ईश्वर लाल मोरवानी ने बताया कि गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार श्री हरीश करमचंदानी ने की। गोष्ठी में डा.खेमचंद गोकलानी ने गज़ल ’’याद कजां’’, कन्हैया अगनानी ने लघु कथा ’’सच्चो दानी केरू’’, डा.हरि जे.मंगलानी ने कहानी ’’कच्चे धागन जा कमजोर रिश्ता’’, जोधपुर की श्रीमती लीला कृपलानी ने कविता ’’जिन्दगी’’, भीलवाड़ा के डा0एस0के0लोहानी ’’खालिस’’ ने कविता ’’सूरनि जी टेर ऐं तुहिंजी मेहर’, टोंक के डा0किशन चंद ने कविता ’’सिन्धी आहियूं’’, रमेश रंगानी ने लेख ’’इन्टरनेट जी दिवानगी’’, पूजा चांदवानी ने कविता ’’मुहिंजी दादी’’, नंदिनी पंजवानी ने कविता ’’टोपियूं ऐं चिश्मा’’, रोमा चांदवानी ’’आशा’’ ने किस्सा ’’जुबान ते जाब्तो’’, हेमन दास ने कविता ’’माउ पीअु जी शेवा’’, ज्योति ने कविता ’’कहिड़ो अंहकार’’, हेमा मलानी ने कविता ’’मां’’, राजाराम मलानी ने कविता ’’अधूरो’’ गोपाल ने कविता ’’उन्हीअ जी चिट्ठी’’, पार्वती भागवानी ने कहानी ’’भक्तन जे आहिन भगवान’’ एवं हरीश करमचंदानी ने कविता ’’मादरी ज़वान’’ प्रस्तुत की।

गोष्ठी में अकादमी के पूर्व सदस्य, सिन्धी भाषी साहित्यकार, पत्रकार आदि उपस्थित थे।

(ईश्वर लाल मोरवानी)
सचिव

error: Content is protected !!