सखा संगम ने मनाया शरदोत्सव

शरद ऋतु में सृजन का सुअवसर उपयोग करें
IMG_20171226_141521बीकानेर 27 दिसम्बर । सखा संगम द्वारा ब्रह्म बगीचा , नत्थूसर बास में शरदोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें शरद ऋतु में अध्ययन एवं सृजन पर चर्चा की गई । मुख्य अतिथि पूर्व महापौर भवानीशंकर शर्मा ने कहा कि हमारे ग्रंथों में शरद ऋतु का विशेष महत्व है जिसमें शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल का अवसर मिलता है । कार्यक्रम संयोजक राजेन्द्र जोशी ने कहा कि शरद ऋतु सृजनधर्मियों के लिए सृजनोत्सव का समय है इस समय में एकाग्र होकर सच्चा सृजन किया जा सकता है । कार्यक्रम के अध्यक्ष एन.डी.रंगा ने कहा कि शरद ऋतु में ईस्वी वर्ष की समाप्ति एवं नऐ वर्ष का उदय होता है जो नई-नई खुशियां लेकर आता है । सखा संगम के चन्द्रशेखर जोशी ने कहा कि इस ऋतु में बीकानेरी खीचडे का अपना विशेष महत्व है, देशी गाय के घी के साथ सेवन करने से मनुष्य रोगमुक्त रहता है । कार्यक्रम में वरिष्ठ रंगकर्मी मधु आचार्य “आशावादी,” किसनचन्द आजाद, व्यंग्यकार बुलाकी शर्मा, कवि-कथाकार हरीश बी. शर्मा, पत्रकार धीरेन्द्र आचार्य, लेखक अशफाक कादरी, राजाराम स्वर्णकार, फिल्मकार मंजूर अली चन्दवानी, चन्द्रमोहन शर्मा, नागेश्वर जोशी, झौंपडी की आवाज नारायणदास रंगा, एडवोकेट महेन्द्र जैन, ब्रजगोपाल जोशी, डॉ.एम.एल.व्यास, सुभाष जोशी, पवन शर्मा, पार्षद हजारी देवडा, शिक्षाविद ओमप्रकाश सारस्वत, खेल प्रशिक्षक मंगलचन्द रंगा, संयोजक ज्योतिप्रकाश रंगा, ने भी विचार रखे । मुक्ति के अध्यक्ष एडवोकेट हीरालाल हर्ष ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।
राजाराम स्वर्णकार मो.न.8209463275

error: Content is protected !!