जिला पुलिस जवाबदेह समिति की बैठक संपन्न

pjs आज दिनांक 29.12.2017 को जिला पुलिस जवाबदेह समिति ने बैठक समिति अध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत की अध्यक्षता में आयोजित की गयी I बैठक में पुलिस विभाग से सम्बंधित अनेक मामलो की पुलिस से सम्बंधित विभिन्न प्रकार की शिकायतों के 14 मामले समिति के समक्ष प्रस्तुत हुए जिनमे से लंबित 3 मामलों को राज्य स्तरीय समिति को भेजा गया I
डूंगरगढ निवासी राकेश नाइ ने वहां के पुलिस कर्मियों द्वारा उसके साथ की गयी मारपीट की व्यथा सुनाई जिस पर समिति ने तुरंत CI से वार्ता कर मामले में दोषी कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही करने को निर्देशित किया I
पूर्व पार्षद विजय आचार्य की ओर से परिवाद प्रस्तुत किया गया जिसमें सिटी कोतवाली थाना कर्मियों द्वारा वृद्ध व्यक्ति के साथ मारपीट व अभद्र व्यवहार के खिलाफ कार्यवाही करने की अपील की I समिति द्वारा SP पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर दोषी कर्मियों की खिलाफ जांच करवाकर कार्यावाही करने को कहा गया I
हेतराम बिश्नोई ने उसे झूठे मुकदमों में फसाकर साजिश रचने वाले दोषी पुलिस वालों की शिकायत दर्ज करवायी जिस पर समिति ने SP से जाँच करवाकर मामले की सुनवाई शीघ्र करने का पत्र लिखा I
गोपीचंद मेघवाल ने गाली-गलौच व मारपीट के प्रकरण की व्यथा सुनाई I समिति ने सभी मामलों का उचित निस्तारण कर दिया I
खुले में शौच करने से रोकने पर झूठा मुक़दमा करवाने का दबाव बनवाने की शिकायत दर्ज करवाई जिसका तुरन्त समिति द्वारा निस्तारण कर दिया गया I
तीन प्रकरण जो लम्बे समय से लम्बित चल रहे थे उन्हें राज्यस्तरीय कमेटी को भेज दिया गया I
सदस्य श्री बहादुर सिंह निमोरिया उपस्थित रहे I

error: Content is protected !!